Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मायावती ने आज बुलाई पदाधिकारियों की बैठक, लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

    UP News- बैठक में मायावती संगठन विस्तार और गांव चलो अभियान की समीक्षा के साथ-साथ मंडलवार इसकी प्रगति की जानकारी प्राप्त करेंगी। इसी के साथ ही वह लोकसभा चुनाव के लिए मंडलवार चल रही तैयारियों पर भी विमर्श करेंगी।

    By Anand MishraEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 21 Jun 2023 04:50 AM (IST)
    Hero Image
    बैठक में प्रदेश, जिला व मंडल स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो: उत्तर प्रदेश और देश में तेजी से बदलते राजनीतिक हालात और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को अहम बैठक बुलाई है। बसपा के प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में प्रदेश, जिला व मंडल स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में मायावती संगठन विस्तार और गांव चलो अभियान की समीक्षा के साथ-साथ मंडलवार इसकी प्रगति की जानकारी प्राप्त करेंगी। इसी के साथ ही वह लोकसभा चुनाव के लिए मंडलवार चल रही तैयारियों पर भी विमर्श करेंगी। सामूहिक बैठक के बाद अलग-अलग मंडलों की बैठक भी होगी।

    मायावती ने मंगलवार को अपने ट्वीट में बैठक की जानकारी साझा करते हुए कहा है कि "उत्तर प्रदेश व देश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे संबंधित खास घटनाक्रमों एवं समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट, सभी मंडल तथा सभी जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक लखनऊ में होगी। 

    चर्चा है कि पदाधिकारियों की अहम बैठक में मायावती विपक्षी एकता को लेकर लग रहे कयासों पर बसपा की स्थिति स्पष्ट कर सकती हैं।