Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: औद्योगिक गलियारे में कंपनियों में रक्षा उपकरणों का निर्माण शुरू, यूपीडा को मिले 28809 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 09:52 AM (IST)

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा (यूपीडीआईसी) में कई प्रमुख रक्षा कंपनियों ने अपने संयंत्रों का संचालन शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार रक्षा औद्योगिक गलियारे में 28,809 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। 47 कंपनियों को भूमि आवंटित की जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 कंपनियों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। यूपीडा के अनुसार कानपुर, झांसी, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा और चित्रकूट में स्थापित रक्षा औद्योगिक गलियारे में सात प्रमुख इकाइयों में रक्षा उपकरणों का निर्माण शुरू कर दिया गया है।

    कानपुर में अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलाजीज लिमिटेड गोला-बारूद का निर्माण कर रही है। इसी प्रकार अलीगढ़ में एमिटेक इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड ने उन्नत इलेक्ट्रानिक वारफेयर सिस्टम और सैटेलाइट उपकरणों का उत्पादन शुरू किया है।
    वहीं, वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड ने छोटे हथियारों के निर्माण की शुरुआत कर दी है। लखनऊ में एयरोलाय टेक्नोलाजीज ने टाइटेनियम कास्टिंग का उत्पादन शुरू किया है।

    साथ ही डीआरडीओ की ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई ने ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम के निर्माण और असेंबली का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके अलावा कानपुर में एआर पालिमर्स प्राइवेट लिमिटेड व आधुनिक मटेरियल्स एंड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड ने भी रक्षा उपकरणों का निर्माण शुरू कर दिया है।