UP News: लखनऊ में नशीली दवाओं की 20 लाख टैबलेट जब्त, छापेमारी में कोडीन सिरप की 5700 बोतलें भी मिलीं
लखनऊ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने अमीनाबाद के ओल्ड मेडिसिन मार्केट में छापेमारी कर 20 लाख से अधिक नशीली दवाओं की टैबलेट और कोडीन सिरप की 5700 बोतलें बरामद की हैं। नकली कफ सिरप के साथ पकड़े गए आरोपी ने बताया था कि कफ सिरप में नशीली दवाओं का उपयोग किया जा रहा था। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में नकली व नशीली दवाओं का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने अमीनाबाद में ओल्ड मेडिसिन मार्केट स्थित एक गोदाम से नशीली दवाओं की 20 लाख से अधिक टैबलेट व कोडीन सिरप की 5,700 बोतलें (38 बाक्स) बरामद की हैं।
सीबीएन ने लखनऊ में पहली बार इतनी बड़ी बरामदगी की है। सीबीएन ने 11 जुलाई को एक आरोपित को नकली कफ सिरप की सप्लाई के मामले में पकड़ा था। उसके कब्जे से कफ सिरप की 5,353 बोतलें बरामद की गई थीं।
सीबीएन ने इसी मामले की छानबीन के दौरान मंगलवार व बुधवार को ओल्ड मेडिसिन मार्केट स्थित गोदाम में छापेमारी की। पूरे मामले में कई अन्य आरोपितों की भूमिका भी सामने आई है, जिसे लेकर पड़ताल की जा रही है।
सीबीएन ने छापेमारी में 18,47,850 अल्प्राजोलम टैबलेट, ट्रामाडोल की 2,19,778 टैबलेट, क्लोनाजेपम की 1,770 टैबलेट, 13,175 ब्यूप्रेनोर्फिन व 700 पेंटाजोसिन इंजेक्शन के अलावा कोडीन आधारित सिरप की 5,700 बोतलें बरामद की हैं। सभी दवाएं मादक दवाओं की श्रेणी में आती हैं।
सूत्रों के अनुसार, नकली कफ सिरप के साथ पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में सामने आया था कि कफ सिरप में नशीली दवाओं का उपयोग किया जा रहा था। प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के लेबल लगाकर उन्हें कोडीन सिरप के रूप में बेचा जा रहा था। मामले में एक अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है। अवैध दवा कारोबार को लेकर और गहनता से छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।