पैसे नहीं लिए मैंने… कहां हैं मेरे पास पैसे… रंगे हाथ पकड़े गए लेखपाल ने किया तमाशा, टांग कर ले गई एसीबी की टीम
UP Lekhpal Viral Video - हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस लेते हुए सदर तहसील के लेखपाल अविनाश ओझा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने सोमवार को तहसील परिसर से ही गिरफ्तार किया। रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद लेखपाल अविनाश ने अपने आप को छुड़ाने के लिए हाथ पांव चलाए लेकिन पुलिस ने उसे कार में ठूंस दिया।

UP Lekhpal Viral Video | लखनऊ, जागरण संवाददाता: हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 15 हजार रुपये घूस लेते हुए सदर तहसील के लेखपाल अविनाश ओझा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने सोमवार को तहसील परिसर से ही गिरफ्तार किया। रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद लेखपाल अविनाश ने अपने आप को छुड़ाने के लिए हाथ पांव चलाए, लेकिन पुलिस ने उसे कार में ठूंस दिया।
लेखपाल ने खरगापुर के अमन त्रिपाठी से प्रमाणपत्र बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी। लेखपाल के पकड़े जाने के बाद डीएम सूर्यपाल गंगवार ने उसे निलंबित कर दिया। लेखपाल अविनाश चंद्र ओझा के खिलाफ उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, जब लेखपाल को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ ले जाने लगी तो वह, जिद पर अड़ गया। वह बार-बार कहता रहा, ‘मैं नहीं जाऊंगा, मैंने नहीं लिए हैं पैसे’। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। हालांकि, एसीबी टीम के साथ आए पुलिसकर्मियों ने लेखपाल को हाथ-पैर पकड़ कर टांग लिया और कार में ठूंस दिया।
देखें वीडियो-
सदर तहसील में 15 हजार रुपये घूस लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) September 18, 2023
संबंधित वायरल वीडियो-#UPNews #Lucknow pic.twitter.com/n9k95SCWoQ
डेढ़ माह पहले ही हुआ था स्थानांतरण
घूस लेने वाला अविनाश डेढ़ माह पहले ही रायबरेली से स्थानांतरण होकर सदर तहसील आया था। अमन ने बताया कि हैसियत प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कई बार अविनाश से मिले, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। कई दिनों बाद उसने 15 हजार रुपये में प्रमाण पत्र बनाकर देने की बात कही। अमन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में इसकी शिकायत कर दी।
योजना के मुताबिक, सोमवार को करीब दो बजे टीम सदर तहसील पहुंची और अमन ने जैसे ही लेखपाल को पैसे दिए टीम ने दबाेच लिया। अविनाश ने खुद को छुड़ाने और भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मी उसे कार में बैठाकर ले गए।
यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह से लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इससे पहले भी कई राजस्व कर्मी पकड़े जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:- UP Police Daroga Video: युवती के घर में घुसा यूपी पुलिस का दारोगा, गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ा और कर दिया नंगा
यह भी पढ़ें:- UP: पिता का हाथ झटक कर बेटी प्रेमी के साथ लेती रही फेरे, बाप करता रहा मिन्नतें, हाथ बांध तमाशा देखती रही पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।