UP News: यूपी में उम्मीद से कहीं ज्यादा शराब से कमाई कर रही सरकार, सामने आए कई चौंकाने वाले आंकड़े
UP News - आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में आबकारी राजस्व के आंकड़े पेश करते हुए ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सरकार को उम्मीद से कहीं ज्यादा शराब से कमाई हो रही है। पिछले वर्ष सितंबर में शराब से सरकार के खजाने में 2536.38 करोड़ रुपये जमा हुए थे, जबकि अबकी सितंबर में 25 प्रतिशत से कहीं अधिक 3175.38 करोड़ रुपये आबकारी राजस्व सरकार को मिला है।
आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक में आबकारी राजस्व के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग का राजस्व लक्ष्य 58 हजार करोड़ रुपये तय किया गया है। अप्रैल से सितंबर के दरमियान छह माह में 20,148.56 करोड़ रुपये आबकारी राजस्व मिला है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.86 प्रतिशत अधिक है।
अवैध शराब के कारोबार पर भी शिकंजा
अग्रवाल ने कहा कि आबकारी, पुलिस और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध सितंबर माह में कुल 72528 छापे मारे गए। 8361 मामले दर्ज करते हुए 2.27 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
यह भी पढ़ें: UP Home Guard: योगी सरकार ने होमगार्डों को दी बड़ी राहत, अब इस उम्र पर मिलेगी सर्विस से रिटायरमेंट
कार्रवाई के दौरान 2524 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 976 को जेल भेजा गया। मंत्री ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में सितंबर तक प्रदेश में लगभग 94.82 करोड़ लीटर एथेनाल का उत्पादन हुआ है। यह पिछले वर्ष के 70.27 करोड़ लीटर से लगभग 35 प्रतिशत अधिक है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।