Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: छात्रों के लिए खुशखबरी! 27 नए मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई

    By Ashish Kumar TrivediEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 10:46 PM (IST)

    UP News प्रदेश में 27 नए मेडिकल कालेजों में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होगी। केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद अब इन मेडिकल कॉलेजों के परिसर में नर्सिंग कालेज खोले जाएंगे। यह सभी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर बनाए गए हैं।

    Hero Image
    मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में 27 नए मेडिकल कालेजों में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होगी। केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद अब इन मेडिकल कॉलेजों के परिसर में नर्सिंग कालेज खोले जाएंगे। यह सभी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर बनाए गए हैं। फिहलाल शुरुआत में बीएससी नर्सिंग की 60 सीटों तक की मान्यता मिलेगी। आगे जरूरत के अनुसार सीटें बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल विद्यार्थियों को इससे राहत मिलेगी, उन्हें अपने ही जिले में इस कोर्स की पढ़ाई का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, 27 नए मेडिकल कालेजों में प्रथम चरण में जिन पांच जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज बनाया गया था उनमें सबसे पहले यह कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमें बस्ती, बहराइच, शाहजहांपुर, अयोध्या व फिरोजाबाद के मेडिकल कालेज शामिल हैं। यहां शैक्षिक सत्र 2019-20 से एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई शुरू की गई थी।

    वहीं, दूसरे चरण में जिन नौ जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज बनाया गया था। उनमें एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गाजीपुर, मीरजापुर व जौनपुर शामिल हैं। यहां भी वर्ष 2021-22 से एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई शुरू हो चुकी है।

    वहीं, तीसरे चरण में जिन 13 मेडिकल कालेजों का शुभारंभ इस वर्ष 2023-24 से होना हैं, उनमें बिजनौर, कुशीनगर, सुलतानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात का कौशांबी शामिल हैं।

    प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार के मुताबिक अस्पतालों व मेडिकल कालेजों के लिए डाक्टरों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ की जरूरत पूरा करने के लिए बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। यही कारण है कि सभी सरकारी मेडिकल कालेजों में नर्सिंग कालेज खोलने का प्रयास किया जा रहा है। नर्सिंग कालेजों में पढ़ाई की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए मिशन निरामया: भी पहले से चलाया जा रहा है।