Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आर्मी की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करने वाले चार गिरफ्तार, पांच लाख में एक पेपर का करते थे सौदा

    निरीक्षक दिलीप तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद सिंह समेत टीम निकली थी। टीम को सूचना मिली कि रविवार को आयोजित आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग कर नकल करने वाले है। सेना के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम के साथ मिलकर चारों आरोपी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से पकड़ लिया।

    By Kuldeep Kumar Shukla Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 11 Mar 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    आर्मी की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करने वाले चार गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट की परीक्षा में ब्लूटूथ के प्रयोग से नकल करते चार अभ्यर्थियों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है। आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज, कैंट से परीक्षा के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चार ब्लूटुथ डिवाइस और चार प्रवेश पत्र बरामद हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों की पहचान कन्नौज के थाना छिबरामऊ ग्राम सुभाष नगर निवासी अमित कुमार, आगरा के थाना ताजगंज ग्राम दीगानेर निवासी जयप्रकाश, राजस्थान जोधपुर के थाना चोमू ग्राम देचू निवासी विकास बिश्नोई और पलवल के थाना सदर ग्राम बरोला निवासी अभिषेक के तौर पर हुई है।

    यूपी एसटीएफ को मिली थी सूचना

    यूपी एसटीएफ को सूचना मिल रही कि विभिन्न परीक्षाओं में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से नकल कराने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्य परीक्षा केंद्र के बाहर बैठकर अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराते हैं। 

    अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर के निर्देशानुसार में निरीक्षक दिलीप तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद सिंह समेत टीम निकली थी। टीम को सूचना मिली कि रविवार को आयोजित आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग कर नकल करने वाले है। सेना के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम के साथ मिलकर चारों आरोपी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से पकड़ लिया।

    30 हजार में ब्लूटूथ, पांच लाख में प्रश्न पत्र हल

    पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आर्मी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। तभी उनके साथ वाले कुछ छात्रों ने बताया कि दिल्ली निवासी कुनाल और आगरा निवासी एके सिंह का एक गिरोह है। ये दोनों छात्रों को 25-30 हजार में छात्रों को नकल करने के लिए डिवाइस देते है। वहीं, आरोपी उसी डिवाइस के जरिए प्रश्न पत्र हल कराने के पांच पांच लाख रुपये भी लेते है। एसटीएफ को दोनों आरोपियों की तलाश है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा में उभरते गतिरोध से कांग्रेस में बढ़ रहे दावेदार, नए सिरे से संभावनाएं तलाशने आगरा पहुंच रहे पूर्व सांसद राज बब्बर

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पांच छोटे दलों ने दिया कांग्रेस को समर्थन, देखें लिस्ट