Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: DG प्रशांत कुमार ने 'हिट एंड रन' कानून को ले कर बोली बड़ी बात, कहा- डॅायल 112 पर सूचना देने पर नहीं होगी कार्रवाई

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 02:15 AM (IST)

    राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को चालकों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये लोग जल्दबाजी में निर्णय ले रहे हैं। इनकी जो भी बात है वो सुनी जाएगी और फिर जो सही होगा वही किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह कानून जब लागू होगा तो केवल बस व ट्रक चालकों के लिए ही नहीं बल्कि सभी वाहन चालकों के लिए होगा।

    Hero Image
    डायल 112 पर सूचना देने पर नए कानून के तहत नहीं होगी कार्रवाई

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नए कानून के तहत सड़क दुर्घटना की डायल 112 पर सूचना देने पर उत्तर प्रदेश में वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस संदर्भ में डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा होने पर वाहन चालक तत्काल उसकी सूचना डायल 112 पर दें। उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना देने वाले वाहन चालकों के ऊपर कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इस बारे में संबंधित संगठनों के साथ बातचीत करके स्थित स्पष्ट की जाए और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई बाधा न पैदा होने दी जाए। 

    परिवहन मंत्री- हड़ताल खत्म करें चालक

    परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को चालकों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये लोग जल्दबाजी में निर्णय ले रहे हैं। इनकी जो भी बात है वो सुनी जाएगी और फिर जो सही होगा वही किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह कानून जब लागू होगा तो केवल बस व ट्रक चालकों के लिए ही नहीं बल्कि सभी वाहन चालकों के लिए होगा।  

    comedy show banner
    comedy show banner