Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी के इस क्षेत्र में खुला विकास का पिटारा, आठ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू

    Updated: Sat, 20 Jul 2024 02:06 AM (IST)

    कभी पिछड़े क्षेत्राें के रूप में पहचान रखने वाला बुंदेलखंड अब निवेश का नया क्षेत्र बन गया है। फरवरी माह में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चौथे संस्करण (जीबीसी 4.0) की करीब आठ हजार करोड़ रुपये की 156 परियोजनाओं का कमर्शियल उत्पादन पांच माह के भीतर शुरू हो गया है। इससे हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं।

    Hero Image
    बुंदेलखंड में आठ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पीएम मोदी ने बुंदेलखंड के लिए करीब 69 हजार करोड़ रुपए के निवेश की 693 परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। इसमें से 11 प्रतिशत परियोजनाएं धरातल पर उतर आयी हैं। इन्वेस्ट यूपी संस्था के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल 1.14 लाख करोड़ रुपये की 3984 परियोजनाओं का कमर्शियल उत्पादन शुरू हो चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीबीसी 4.0 में कुल 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का यह सात प्रतिशत है। बुंदेलखंड के लोगों को रोजगार के लिए प्रदेश के अन्य क्षेत्रों या दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना होगा।

    यहां शुरू हुईं सबसे अधिक परियोजनाएं

    जिला निवेश (करोड़ रुपये में) परियोजनाएं
    झांसी 6,237  62
    हमीरपुर 963  14
    ललितपुर 246 23
    महोबा 195 24
    बांदा 58 15
    जालौन 46 11
    चित्रकूट 22 7

    ये बड़ी कंपनियां कर रहीं बुंदेलखंड में निवेश

    चित्रकूट में टस्को लि. 4700 करोड़, सहस्रभुज फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि. 500 करोड़, वरुण बेवरेजेस लि. 496 करोड़ रुपये, श्री सीमेंट प्रा. लि. 202 करोड़ का निवेश कर रहा है। वहीं, हमीरपुर में राजेंद्र सिंह शर्मा 660 करोड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. 230 करोड़, यूजीआर साइलस हमीरपुर प्रा. लि. 54 करोड़ का निवेश कर रहा है।

    जालौन में बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लि. 6000 करोड़, संचय न्यू एज डेवलपर्स प्रा. लि. 1000 करोड़, रोमिंग सोल्स टेक्नोलॉजी प्रा. लि. 900 करोड़, पालीवाल फूड्स प्रा. लि. 55 करोड़ के निवेश के लिए जीबीसी 4.0 में शामिल रहा है। 

    झांसी में टस्को लि. 3430 करोड़, आरवीएनएल लि. 2840 करोड़, फोर्थ पार्टनर एनर्जी प्रा. लि.1200 करोड़ और सन सोर्स एनर्जी 600 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। इसी तरह, ललितपुर में टस्को लि.3450 करोड़, यूजीआर साइलस 48 करोड़, वी एंड एस एंटरप्राइजेस 30 करोड़ का निवेश धरातल पर उतार रहा है। 

    महोबा में टस्को लि. 1008 करोड़, आइबी वोओजीटी सोलर फोर प्रा. लि. 80 करोड़, देसी भोग 50 करोड़ और जीआरएस होटल प्रा. लि. 50 करोड़ से परियोजना पर काम कर रहा है। वहीं, बांदा में अवादा इंडसोलर प्रा. लि. 350 करोड़ रुपये के निवेश को तैयार है।

    यह भी पढ़ें: नया नहीं है दुकानों पर नाम लिखने का नियम, कांग्रेस सरकार ने ही बनाया था कानून; नहीं मानने पर 10 लाख तक जुर्माना

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार में मंत्री सोनम चिश्ती ने इस्तीफा देकर कहा, 'शिकायत करते-करते थक गई हूं'