Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी बने उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 09:55 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी राज्य हज समिति के अध्यक्ष बन गए हैं। समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया। हज समिति में कुल 13 सदस्य हैं जिनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 14 मई को राज्य हज समिति का पुनर्गठन किया था।

    Hero Image
    अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष बन गए हैं। सोमवार को समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया। हज समिति में कुल 13 सदस्य हैं। इन सभी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। पिछली हज समिति का कार्यकाल पिछले वर्ष दिसंबर में पूरा हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 14 मई को राज्य हज समिति का पुनर्गठन करते हुए सदस्य नामित करने की अधिसूचना जारी कर दी थी। इनमें अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, हरदोई की नगर पंचायत गोपामऊ के अध्यक्ष वली मोहम्मद, बरेली की नगर पंचायत धौरा टांडा के अध्यक्ष नदीमुल हसन, मुस्लिम धर्म विद्या एवं विधि विशेषज्ञ सैयद अली वारसी, हाफिज एजाज अहमद (शाहिन अंसारी), शिया समाज के सैयद कल्बे हुसैन (कब्बन नवाब), समाजसेवी मुहम्मद इफ्तेखार हुसैन, कामरान खान, जुनैद अहमद अंसारी, जावेद कमर खान, कमरुद्दीन (जुगनू), उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यपालक अधिकारी शामिल हैं।