Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी के 39 जिलों में सीएम कंपोजिट स्कूलों का निर्माण शुरू, प्री प्राइमरी से 12वीं तक एक परिसर में होगी पढ़ाई

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 10:23 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में अत्याधुनिक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालयों का निर्माण तेजी से हो रहा है। ये विद्यालय प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा एक ही परिसर में प्रदान करेंगे। सरकार की योजना हर जिले में एक ऐसा विद्यालय स्थापित करने की है, जिससे कुल 150 मॉडल स्कूल बनेंगे। प्रत्येक स्कूल पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे और वे स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, प्रयोगशालाओं सहित सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। यह परियोजना शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 39 जिलों में अत्याधुनिक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालयों का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है। ये विद्यालय एक ही परिसर में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई की सुविधा देंगे। सरकार की योजना हर जिले में एक-एक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय स्थापित करने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में 75 जिलों में से 39 जिलों में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि 10 अन्य जिलों में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। शेष जिलों में भूमि चयन और वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

    पहले चरण के बाद द्वितीय चरण में भी हर जिले में एक और कंपोजिट विद्यालय बनाने की योजना है। इस तरह, राज्य में कुल 150 माडल स्कूल तैयार किए जाएंगे। हर स्कूल के निर्माण पर लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

    ये स्कूल पांच से 10 एकड़ में बन रहे हैं और पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। हर विद्यालय में 30 स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएं, मिनी स्टेडियम, कौशल विकास केंद्र, वर्कशाप, शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधा, वाइ-फाइ, सीसीटीवी निगरानी, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। इस परियोजना के लिए सरकार ने छह प्रमुख निर्माण एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे काम में गति लाई जा सके।

    इन जिलों में बन रहा है विद्यालय

    सीतापुर, बिजनौर, कानपुर देहात, महाराजगंज, अम्बेडकरनगर, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, बलिया, सुल्तानपुर, हमीरपुर, रायबरेली, औरैया, अमेठी, हरदोई, अमरोहा, चित्रकूट, ललितपुर, जालौन, चन्दौली, फिरोजाबाद, श्रावस्ती, इटावा, मैनपुरी, हापुड़, कौशाम्बी, मऊ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, गौतमबुद्धनगर, संतकबीरनगर, संभल, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, हाथरस, बदायूं, बहराइच, भदोही और बागपत।