Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: निवेश को धरातल पर उतारने की CM योगी की कोशिशें ला रही रंग, 2.5 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स रेडी

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 07:17 AM (IST)

    UP में औद्योगिक विकास को नई गति दे रहे इन विकास प्राधिकरणों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से कुल 8.5 करोड़ से ज्यादा के करीब 3 हजार विभिन्न परियोजनाओं के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए थे। इनमें डिफेंस कॉरिडोर लॉजिस्टिक हब डाटा सेंटर आईटी पार्क सोलर पावर पार्क बल्क ड्रग पार्क समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें कई परियोजनाएं अपने अंतिम चरण में चल रही हैं...

    Hero Image
    निवेश को धरातल पर उतारने की CM योगी की कोशिशें ला रही रंग (file photo)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश में व्यापक स्तर पर निवेश को धरातल पर उतारने की सीएम योगी की कोशिशें रंग ला रही हैं।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-23) में विभिन्न विभागों और औद्योगिक विकास प्राधिकरणों ने जो 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं, अब उन्हें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के माध्यम से धरातल पर उतारने की तैयारी जोर-शोर से हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 7.5 लाख करोड़ की परियोजनाएं रेडी हैं, जिनमें औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की ओर से करीब 2.5 लाख करोड़ का निवेश भी शामिल है। इन औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में यूपीसीडा, यीडा, यूपीडा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गीडा शामिल हैं।

    गौरतलब है कि सीएम योगी के निर्देश पर सभी विभाग और प्राधिकरण प्राप्त निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए जुट गए हैं। तेजी से प्रोजेक्ट अंतिम चरण में पहुंच रहे हैं। पूरी संभावना है कि जल्द ही परियोजनाओं और उनकी कुल कॉस्ट में गुणात्मक वृद्धि हो सकती है।

    करीब 1800 परियोजनाएं रेडी

    प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई गति दे रहे इन विकास प्राधिकरणों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से कुल 8.5 करोड़ से ज्यादा के करीब 3 हजार विभिन्न परियोजनाओं के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए थे। इनमें डिफेंस कॉरिडोर, लॉजिस्टिक हब, डाटा सेंटर, आईटी पार्क, सोलर पावर पार्क, बल्क ड्रग पार्क समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें कई परियोजनाएं अपने अंतिम चरण में चल रही हैं, जिन्हें मूर्त रूप देने के लिए प्राधिकरण के साथ सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपीसीडा, यीडा, यूपीडा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गीडा द्वारा 2,37,571 करोड़ से अधिक के निवेश को जीबीसी के लिए रेडी कर लिया गया है। इस तरह अभी कुल 1,793 परियोजनाएं रेडी हो चुकी हैं, जिनमें वृद्धि की पूरी संभावना है।

    यूपीसीडा से जुड़ी एक लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं रेडी

    जीआईएस-23 में सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव यूपीसीडा को प्राप्त हुए थे। 3,70,229 करोड़ की 1,494 परियोजनाओं में से यूपीसीडा ने 1,00,218 करोड़ की 1,081 परियोजनाओं को रेडी कर लिया है। इसी तरह यीडा को 1,86,036 करोड़ की 307 परियोजनाओं के निवेश प्रस्ताव मिले थे। इनमें से 31,496 करोड़ की 174 परियोजनाएं धरातल पर उतरने को तैयार हैं।

    वहीं न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (नोएडा) को 1,03,239 करोड़ की 469 परियोजनाओं के निवेश प्रस्ताव मिले थे। 56,679 करोड़ की 131 परियोजनाएं जीबीसी के लिए रेडी हो चुकी हैं। इसी तरह, ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीनीडा) को 93,696 करोड़ की 213 परियोजनाओं के निवेश प्रस्ताव मिले थे। जीनीडा ने 6,534 करोड़ की 119 परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी पूरी कर ली है।

    जीआईएस-23 में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को 80,331 करोड़ की 120 परियोजनाओं के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। यूपीडा ने 4,663 करोड़ की 35 परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए रेडी कर लिया है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को 20,591 करोड़ की 298 परियोजनाओं के निवेश प्रस्ताव मिले थे, जिनमें 7,981 करोड़ की 253 परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

    यह भी पढ़ेंः Blue Origin: जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन अगले हफ्ते रॉकेट लॉन्च करेगी, अंतरिक्ष में जाएंगे यात्री

    comedy show banner
    comedy show banner