Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP पुलिस की बड़ी उपलब्धि, DGP विजय कुमार के ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 40 दिनों में क्राइम रेट किया कम

    डीजीपी विजय कुमार के निर्देश पर चलाए गए आपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस ने 40 दिनों में 471 मुकदमों में आरोपितों को सजा सुनिश्चित कराने में सफलता हासिल की है। इनमें चार मुकदमे ऐसे भी हैं जिनमें एक माह के भीतर सजा सुनिश्चित कराई गई है। डीजीपी का कहना है कि महिला अपराध को सबसे ज्यादा कम किया गया है।

    By Paras PandeyEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 13 Aug 2023 08:03 AM (IST)
    Hero Image
    चालीस दिन में पुलिस ने 471 मुकदमों में कराई सजा (filed photo)

    लखनऊ,राज्य ब्यूरो। डीजीपी विजय कुमार के निर्देश पर चलाए गए आपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस ने 40 दिनों में 471 मुकदमों में आरोपितों को सजा सुनिश्चित कराने में सफलता हासिल की है। इनमें चार मुकदमे ऐसे भी हैं, जिनमें एक माह के भीतर सजा सुनिश्चित कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    डीजीपी का कहना है कि महिला अपराध के अलावा हत्या, लूट, डकैती, गोकशी, अवैध मतांतरण जैसे जघन्य अपराधों में आरोपितों को सजा सुनिश्चित कराए जाने के लिए एक जुलाई को आरंभ किए गए विशेष अभियान का अच्छा परिणाम सामने आया है। डीजीपी मुख्यालय तकनीकी सेवाएं शाखा द्वारा विकसित किए गए पोर्टल के माध्यम से अभियान की समीक्षा भी कर रहा है। 
    डीजीपी ने बताया कि पाक्सो (प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस) एक्ट के तहत 221 मुकदमों, दुष्कर्म के 30, चोरी के 12, डकैती के पांच, घर में चोरी के सात, फिरौती के लिए अपहरण के एक, हत्या के 105, लूट के 12, वाहन चोरी के तीन मुकदमों समेत कुल 471 मुकदमों में आरोपितों को सजा सुनिश्चित कराई गई है। इनमें माफिया के विरुद्ध दर्ज चार मुकदमे भी हैं। दो माह के भीतर छह मुकदमों, तीन माह के भीतर चार व छह माह के भीतर छह मुकदमों में सजा सुनिश्चित कराई गई। अभियान के तहत पुलिस की यह कार्यवाही जारी रहेगी।