Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पाकिस्तान के लिए जासूसी में एटीएस के निशाने पर कई संदिग्ध, रिमांड अवधि पूरी, वापस जेल भेजे गए तुफैल-हारुन

    पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में एटीएस के निशाने पर कई संदिग्ध हैं। वाराणसी से गिरफ्तार तुफैल और दिल्ली के हारुन से पूछताछ में इनके बारे में जानकारी मिली। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दोनों को वापस जेल भेज दिया गया है। हारुन ने तीन मोबाइल नंबर दिए जिनसे वह पाकिस्तानी उच्चायोग में मुजम्मिल से बात करता था।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 04 Jun 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    UP News: पाकिस्तान के लिए जासूसी में एटीएस के निशाने पर कई संदिग्ध

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में एटीएस के निशाने पर कई संदिग्ध हैं, जिनके बारे में पड़ताल तेज की गई है। वाराणसी से पकड़े गए तुफैल व दिल्ली निवासी मो. हारुन से पूछताछ में इनके बारे में जानकारी सामने आई थी। तुफैल व हारुन की पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद दोनों को वापस जेल में दाखिल करा दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि हारुन को दिल्ली ले जाकर भी छानबीन की गई थी। हारुन ने एटीएस को तीन मोबाइल फोन नंबरों की जानकारी भी दी है, जिन पर वह पाकिस्तान उच्च आयोग में काम करने वाले मुजम्मिल से बात करता था। 

    एटीएस ने तुफैल के इंटरनेट मीडिया की बीते दिनों की गतिविधियों को भी खंगाला है। उसके संपर्क में रहे कुछ युवकों की भूमिका खंगाली जा रही है। वॉट्सऐपप ग्रुप उम्मीद-ए-शहर से जुड़े रहे कुछ युवकों तक पहुंचने का प्रयास भी किया जा रहा है। 

    तुफैल वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंटों के सीधे संपर्क में था। दूसरी ओर हारुन के महोबा निवासी तीन साथियों की भी तलाश शुरू की गई है, जिनके बैंक खातों में हारुन ने रकम मंगाई थी। 

    एटीएस ने 21 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में वाराणसी के तुफैल व दिल्ली निवासी मु. हारुन को गिरफ्तार किया था। 

    एटीएस इसके अलावा मुरादाबाद से पकड़े गए आईएसआई एजेंट शहजाद के संपर्क में रहे कुछ युवकों की भी तलाश कर रहा है।