Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: होली-ईद और रमजान त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी, डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए आदेश

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 04:07 PM (IST)

    देश में सीएए लागू होने के बाद से उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को चेताया है। वहीं आज डीजीपी ने प्रदेश में होली-ईद और रमजान त्योहार को लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी की जाएगी और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती होगी।

    Hero Image
    UP News: होली-ईद और रमजान त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी।

    एएनआई, लखनऊ। देश में सीएए लागू होने के बाद से उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को चेताया है। वहीं आज डीजीपी ने प्रदेश में होली-ईद और रमजान त्योहार को लेकर अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी की जाएगी और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती होगी। डीजीपी मुख्यालय ने विभिन्न समुदायों से उनके त्योहार को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मांगी है। इसके साथ ही अधिकारियों को होली और रमजान पर्व पर प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बर्बाद कर देंगे', पेपर लीक मामले में सीएम योगी की दो टूक

    यह भी पढ़ें: CM yogi in Ayodhya: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के दरबार में नवाया शीश; हनुमानगढ़ी में टेका मत्था