UP News: यूपी में 13 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता का नए सिरे से बना रहे प्रस्ताव, महानिदेशालय कर रहा परीक्षण
प्रदेश में 13 नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने से राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के इनकार किए जाने के बाद अब नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। पुराने नियमों से जांच कराने के लिए सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील की है। ऐसे में अब चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की ओर से मेडिकल कॉलेजों के प्रस्ताव का परीक्षण किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में 13 नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने से राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के इनकार किए जाने के बाद अब नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।
पुराने नियमों से जांच कराने के लिए सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील की है। ऐसे में अब चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की ओर से मेडिकल कॉलेजों के प्रस्ताव का परीक्षण किया जा रहा है। कोई चूक न हो इसके लिए मजबूत तैयारी की जा रही है।
इन 13 जिलों में बनाया जाएगा मेडिकल कॉलेज
जिन 13 जिलों में जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाया गया है, उनमें बिजनौर, कुशीनगर, सुलतानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशांबी शामिल हैं।
अब चिकित्सा शिक्षा विभाग वर्ष 2020 जब यह मेडिकल कॉलेज बनना शुरू हुए थे, उसी के मानक के अनुसार एनएमसी से मान्यता लेने को प्रयासरत है। वर्ष 2023 में लागू हुए नए नियमों से मान्यता लेने में चिकित्सा शिक्षकों व अन्य मानकों की कमी है।
सोमवार को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय में इन मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों से प्रस्ताव लिया गया और उसकी समीक्षा की गई। मंगलवार को भी यह कार्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने इस फसल पर दी 45 रुपये किलो की छूट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।