UP News: राज्य कर विभाग के 31 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले, सूची में 16 अपर आयुक्त व नौ संयुक्त आयुक्त
उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है जिसमें 31 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें अपर आयुक्त संयुक्त आयुक्त और संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। राजेश कुमार पांडेय को प्रयागराज का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विभाग में इन तबादलों से प्रशासनिक कार्यों में सुधार होने की संभावना है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने राज्य कर विभाग के 31 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही कई अधिकारियों को पदोन्नत भी किया गया है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें 16 अपर आयुक्त नौ संयुक्त आयुक्त और एक संयुक्त सचिव सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।
राजेश कुमार पांडेय को अपर आयुक्त ग्रेड-1 लखनऊ-द्वितीय से सदस्य (विभागीय) वाणिज्य कर अधिकरण के साथ अपर आयुक्त ग्रेड-1 प्रयागराज का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। धीरेंद्र प्रताप को अपर आयुक्त ग्रेड-1 झांसी से सदस्य (विभागीय) वाणिज्य कर अधिकरण मुजफ्फरनगर स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा अपर आयुक्त ग्रेड-2 के अधिकारियों में दिनेश कुुमार सचान को अपर आयुक्त (अपील) बिजनौर से अपर आयुक्त ग्रेड-1 झांसी के पद पर पदोन्नत किया गया है। ललित मिश्रा को अपर आयुक्त (अपील-1) नोएडा से अपर आयुक्त ग्रेड -1 उच्च न्यायालय कार्य प्रयागराज, रविराज प्रताप मल को अपर आयुक्त, एसआईबी मेरठ से अपर आयुक्त ग्रेड-2, अपील-1, नोएडा, सरिता सिंह को अपर आयुक्त गाजियाबाद-प्रथम से अपर आयुक्त ग्रेड-2, अपील-3 नोएडा, श्याम सुंदर तिवारी को अपर आयुक्त एसआईबी, अलीगढ़ से अपर आयुक्त, अपील, गोंडा, अनिल कुमार राम त्रिपाठी को अपर आयुक्त अपील जौनपुर से अपर आयुक्त ग्रेड-2, एसआईबी अलीगढ़, राम केशवर को अपर आयुक्त, अपील गोंडा से अपर आयुक्त, एसआईबी गाजियाबाद-प्रथम, राजेश कुमार-पंचम को अपर आयुक्त अपील, बुलंदशहर से अपर आयुक्त, एसआईबी झांसी, धरमवीर सिंह-द्वितीय को अपर आयुक्त-अपील-1 गाजियाबाद से अपर आयुक्त ग्रेड-2, अपील-1, वाराणसी, ओम प्रकाश-पंचम को अपर आयुक्त अपील-3 नोएडा से अपर आयुक्त ग्रेड-2 अपील, बिजनौर के साथ अपील -2 मुरादाबाद के अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
धरमवीर को अपर आयुक्त, अपील-2 कानपुर से अपर आयुक्त ग्रेड-2, जौनपुर, मो.यहिया अंसारी को अपर आयुक्त, अपील-2 प्रयागराज से अपर आयुक्त ग्रेड-2, बुलंदशहर के साथ अपर आयुक्त अपील-4, गाजियाबाद का अतिरिक्त कार्यभार, सुशील कुमार सिंह को अपर आयुक्त, अपील-1, वाराणसी से अपर आयुक्त एसआईबी मेरठ, राम मिलन प्रसाद को अपर आयुक्त, अपील-5, गाजियाबाद से अपर आयुक्त ग्रेड-2, अपील-1 गाजियाबाद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इसके अलावा, बृजेश कुमार मिश्रा को संयुक्त सचिव राज्य, सचिवालय से अपर आयुक्त ग्रेड-1 लखनऊ द्वितीय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रदीप कुमार सोनी को संयुक्त आयुक्त एसआईबी रेंज बी, गोरखपुर से अपर आयुक्त ग्रेड-2 अपील -2 प्रयागराज, अपर आयुक्त ग्रेड-2,अपील-3 का अतिरिक्त कार्यभार, सांत्वना गौतम को संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) मुजफ्फरनगर से अपर आयुक्त ग्रेड-2, अपील-2 कानपुर में तैनात किया गया है।
इसी प्रकार, अजीत कुमार सिंह-प्रथम को उपायुक्त खंड-सात, झांसी से संयुक्त आयुक्त रेंज-ए आगरा, शिव आसरे सिंह को उपायुक्त खंड-4 मथुरा से संयुक्त आयुक्त. एसआईबी, बुलंदशहर, कमलेश चन्द्र को संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) रेंज-बी प्रथम, कानपुर से संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) रेंज-बी, लखनऊ-प्रथम, राकेश कुमार कौशल को संयुक्त आयुक्त एसआईबी, बुलंदशहर से संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) रेंज-बी सहारनपुर, श्रीराम गोंड को संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) रेंज-बी, गाजियाबाद-प्रथम से संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) रेंज-ए, अयोध्या, विनोद कुमार यादव को संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) रेंज-ए, अयोध्या से संयुक्त आयुक्त प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान राज्य कर, लखनऊ, देवेंद्र सिंह-द्वितीय को संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) रेंज-बी, लखनऊ प्रथम से संयुक्त आयुक्त रेंज-बी, कानपुर प्रथम, नवीन कुमार को संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) रेंज-बी, सहारनपुर से संयुक्त आयुक्त रेंज-बी, एसआईबी, गोरखपुर, पूनम सिंह को संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) रेंज-ए आगरा से संयुक्त आयुक्त रेंज-बी, गाजियाबाद प्रथम, अक्षय लाल को सहायक आयुक्त टैक्स आडिट, गाजियाबाद-प्रथम से उपायुक्त खंड-1, जौनपुर, रुचि यादव को राज्यकर अधिकारी खंड-1 रायबरेली से सहायक आयुक्त खंड-2, पीलीभीत व रुचि अग्रवाल को राज्य कर अधिकारी सचल दल इकाई -2 वाराणसी-प्रथम से सहायक आयुक्त खंड-1 संभल स्थानांतरित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।