यूपी नीट यूजी 2025 के दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की तैयारी शुरू, इस वजह से रुकी थी एडमिशन प्रक्रिया
यूपी नीट यूजी 2025 के दूसरे दौर की काउंसलिंग 10 सितंबर से शुरू होने की संभावना है। आरक्षण के कारण रुकी हुई काउंसलिंग अब उच्च न्यायालय की अनुमति से शुरू होगी। पहले दौर के बाद लगभग 200 सीटें खाली हैं जिनमें 64 सीटें फर्जी प्रमाणपत्रों के कारण रिक्त हुईं। दूसरे चक्र की काउंसलिंग 27 सितंबर तक पूरी करने की तैयारी है जिसके बाद तीसरे चक्र की घोषणा होगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी नीट यूजी 2025 के दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की तैयारी शुरू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के अनुसार 10 सितंबर से काउंसिलिंग शुरू करने की तैयारी की जा रही है। राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, जालौन में आरक्षण का मामला हाई कोर्ट में जाने के कारण काउंसिलिंग रोक दी गई थी।
हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को समायोजित करने के लिए सीटों के आवंटन की स्थिति का आंकलन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें दूसरे चक्र की काउंसलिंग में समायोजित किया जाएगा।
यूपी नीट यूजी 2025 के पहले चक्र की काउंसलिंग के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेजों की लगभग 200 सीटें खाली हैं। इनमें 64 सीटें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र लगाने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश निरस्त होने से खाली हुई हैं।
अब रिक्त सीटों की उपलब्धता और आरक्षण की स्थिति के अनुसार दूसरे चक्र की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 27 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है। इसके बाद तीसरे चक्र की काउंसिलिंग की तिथि जारी की जाएगी।
महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट ने काउंसिलिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है। जल्द ही काउंसिलिंग का पूरा विवरण जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।