Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP NEET UG Counselling : यूपी नीट काउंसलिंग में सीट लॉक करने की आज अंतिम तिथि

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    UP NEET UG Counselling 2025 यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में अभ्यर्थी सीट आवंटन पत्र छह अगस्त से नौ अगस्त और 11 से 14 अगस्त तक डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को संबंधित मेडिकल कालेज डेंटल कालेज चिकित्सा संस्थान जाना होगा। अंतिम तिथि सोमवार चार अगस्त दोपहर दो बजे तक है।

    Hero Image
    यूपी नीट काउंसलिंग में सीट लाक करने की अंतिम तिथि आज

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में पसंद के कालेजों की सीट लाक करने की अंतिम तिथि सोमवार चार अगस्त दोपहर दो बजे तक है।

    महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय के अनुसार एमबीबीएस/बीडीएस की सीट आवंटन का परिणाम पांच अगस्त को घोषित होगा।

    यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में अभ्यर्थी सीट आवंटन पत्र छह अगस्त से नौ अगस्त और 11 से 14 अगस्त तक डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को संबंधित मेडिकल कालेज, डेंटल कालेज, चिकित्सा संस्थान जाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में सरकारी मेडिकल कालेजों की एमबीबीएस की 4443 सीटें और बीडीएस की 51 हैं। इसके अलावा निजी मेडिकल कालेज की एमबीबीएस की 6600 सीटें और बीडीएस की 2150 सीटें प्रवेश के लिए उपलब्ध हैं।

    यूपी नीट 2025 की मेरिट सूची 30 जुलाई, 2025 को अपलोड की गई थी। पहले राउंड के लिए विकल्प घोषित किया गया है। पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम पांच को घोषित किया जाएगा। यूपी नीट 2025 काउंसलिंग में भाग लेने के लिए न्यूनतम कट-ऑफ के साथ नीट 2025 उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

    पंजीकरण के बाद मेरिट सूची जारी की जाती है। जिसमें काउंसलिंग राउंड के लिए योग्य उम्मीदवारों को शामिल किया जाता है। यूपी नीट 2025 काउंसलिंग के राउंड-1 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क और सुरक्षा जमा राशि जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई से बढ़ाकर 29 जुलाई, सुबह 11 बजे की गई थी। राउंड-1 यूपी नीट काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण 18 जुलाई, 2025 से शुरू हो गया था।

    काउंसलिंग चार राउंड में

    यूपी नीट 2025 काउंसलिंग चार राउंड में होगी। पहले राउंड डीजीएमई यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के बाद खाली रह गई सीटों को दूसरे राउंड में ले जाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।

    इस उद्देश्य के लिए राज्य कोई अन्य प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कराएगा। सीटें भरे गए विकल्पों, नीट स्कोर, आरक्षण कारकों आदि के आधार पर आवंटित की जाती हैं। उम्मीदवारों को सीट आवंटन के लिए कॉलेज और पाठ्यक्रम के विकल्पों के लिए वरीयता घोषित करनी होगी।