Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP MLC Election: असलहे के शौकीन हैं आईआईटी दिल्ली से बीटेक पास मोहित बेनीवाल, भाजपा ने बनाया है प्रत्याशी

    UP MLC Election- भाजपा से विधान परिषद सदस्य के लिए पर्चा भरने वाले शामली के मोहित बेनीवाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली से बीटेक पास हैं। मोहित व उनकी पत्नी दीपिका के पास कुल चल व अचल संपत्ति 24.34 करोड़ रुपये की है। खुद मोहित के पास 8.52 करोड़ रुपये की चल और 9.26 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

    By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 11 Mar 2024 11:52 PM (IST)
    Hero Image
    आईआईटी दिल्ली से बीटेक मोहित बेनीवाल भी असलहे के शौकीन।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा से विधान परिषद सदस्य के लिए पर्चा भरने वाले शामली के मोहित बेनीवाल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली से बीटेक पास हैं। मोहित व उनकी पत्नी दीपिका के पास कुल चल व अचल संपत्ति 24.34 करोड़ रुपये की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद मोहित के पास 8.52 करोड़ रुपये की चल और 9.26 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं पत्नी दीपिका के पास 2.98 करोड़ रुपये की चल और 3.56 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

    मोहित बेनीवाल के पास रिवाल्वर और राइफल दोनों हैं। यानी यह असलहे के भी शौकीन हैं। मोहित के पास 100 ग्राम सोना और पत्नी दीपिका के पास 500 ग्राम सोना है। फॉर्च्यूनर गाड़ी भी मोहित के पास है। वर्ष 2022-23 में मोहित ने जो आयकर रिटर्न भरा है उसमें अपनी आय 31.50 लाख रुपये व पत्नी दीपिका ने 14.94 लाख रुपये की आय दिखाई है।

    यह भी पढ़ें: एमएलसी पद के लिए पर्चा भरने वाले सपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली के पास कितनी दौलत? नामांकन में हुआ खुलासा

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-सपा के बीच रणनीति तय, दिल्ली बुलाए गए ये तीन नेता