Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP MLC Election 2022 Result: फैजाबाद-अंबेडकरनगर से हरिओम जीते, वालीबाल के थे राष्ट्रीय खिलाड़ी

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 01:47 PM (IST)

    UP MLC Election 2022 Result अंंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से हरिओम पांडेय ने वर्ष 2014 में पहली बार कमल खिलाया था लेक‍िन वर्ष 2019 में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। तब यह माना जा रहा था कि उनका राजनीतिक सफर अब खत्म है।

    Hero Image
    UP MLC Election 2022 Result: हरिओम पांडेय ने वर्ष 2014 में अंंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से पहली बार कमल खिलाया था।

    अयोध्या, जागरण संवाददाता। फैजाबाद-अंबेडकरनगर से सीट से स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन का चुनाव जीतने वाले भाजपा के हरिओम पांडेय अम्बेडकरनगर से सांसद भी रह चुके हैं। एमएलसी का चुनाव उनके लिए राजनीतिक पुनर्वास भी है।

    भाजपा से ही राजनीतिक जीवन आरंभ करने वाले हरिओम पांडेय ने वर्ष 2014 में अंंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से पहली बार कमल खिलाया था। हालांकि, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इसके बाद यह माना जाने लगा था कि उनका राजनीतिक सफर अब खत्म है, लेकिन स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन में भाजपा ने उन्हें मौका दिया और वह पार्टी की उम्मीदों पर खरे भी उतरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण अंचल में उच्च शिक्षा की अलख जगाने वाले ग्रामर्षि की उपाधि से प्रसिद्ध रहे दिवंगत रामकुमार पांडेय के पुत्र हरिओम पांडेय अयोध्या और अंबेडकरनगर जिले के कई उच्च शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक और प्रबंधक भी हैं। वह वालीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुके हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।

    इससे पूर्व उनके सांसद रहते स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के पिछले चुनाव में भाजपा ने उनके भाई सुरेंद्र पांडेय को भी मौका दिया था। हालांकि, तत्समय वह सपा के हीरालाल यादव से चुनाव हार गए थे। वहीं इस बार चुनाव में हरिओम पांडेय ने सपा के हीरालाल यादव को हराया है। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में विजय प्राप्त करने के बाद हरिओम पांडेय ने कहाकि भाजपा व आम लोगों के विश्वास पर खरा उतरा जाएगा।

    बता दें क‍ि एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल यादव, भाजपा के प्रत्याशी हरिओम पांडेय व निर्दल उम्मीदवार नरेंद्रदेव चुनाव मैदान में थे। बीजेपी प्रत्याशी हरि ओम पांडे ने अपने निकटतम सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव को 1662 ओर से शिकस्त दी। बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे को 2712 वोट म‍िले, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हीरालाल यादव को 1047 वोट। वहीं निर्दल प्रत्याशी नरेंद्र देव तिवारी को मात्र 13 वोट म‍िले। वहीं 203 मत अवैध रहे। टोटल 3979 वोट पडे़ थे। अंबेडकरनगर फैजाबाद मिलाकर 4042 मतदाता थे। जिलाधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र देकर बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे के जीत की घोषणा की।

    Koo App
    उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए भाजपा संगठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, CM श्री @myogiadityanath जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @SwatantraDevSingh जी प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @sunilbansalbjp जी सहित समस्त विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत भाजपा पर जनता के भरोसे की है। - Col Rajyavardhan Rathore (@ra_thore) 12 Apr 2022