Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने दिवाली से पहले विधायकों को भी दिया तोहफा, ये सामान खरीदने के लिए मिलेंगे 2.50 लाख रुपये

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में विधायकों को अब अपनी विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से 2.50 लाख रुपये तक का लैपटॉप कंप्यूटर या टैबलेट खरीदने की अनुमति होगी। सरकार ने इस संबंध में पहले के शासनादेश में संशोधन किया है जिसमें सीमा 1.25 लाख रुपये थी। यह निर्णय विधायकों को बेहतर तकनीक वाले उपकरण खरीदने में मदद करेगा।

    Hero Image
    अब 2.50 लाख रुपये तक का लैपटाप खरीद सकेंगे विधायक

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधायक अब अपनी विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से खुद के लिए 2.50 रुपये तक का लैपटाप, कंप्यूटर या टैबलेट खरीद सकेंगे। सरकार ने इसके लिए खर्च की अधिकतम सीमा संबंधी शासनादेश में संशोधन कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व में जारी शासनादेश के अनुसार विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों (विधायकों) को विधायक निधि से यूपी इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन से न्यूनतम दर के आधार पर 1.25 लाख रुपये तक का लैपटाप, कंप्यूटर या टैबलेट खरीद सकते थे।

    अब इस शासनादेश में संशोधन कर लैपटाप, कंप्यूटर या टैबलेट खरीदने के लिए खर्च की अधिकतम सीमा को दोगुणा कर 2.50 लाख निर्धारित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि अब इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिड रेंज में दी गई विशेषताओं या उससे आधुनिक विशेषताओं वाले लैपटाप, कंप्यूटर या टैबलेट के लिए यह राशि खर्च की जा सकती है।