Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vacancies in UPMRC: यूपी मेट्रो ने निकाली 292 पदों पर भर्ती, कई पदों के लिए मांगे आवेदन

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 12:27 PM (IST)

    UP Metro Rail Corporation recruitment यूपीएमआरसी ने बेरोजगारों को चेताया है क‍ि यूपी मेट्रो में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट निर्धारित ...और पढ़ें

    Hero Image
    विस्तृत जानकारी के लिए द‍िए गए यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर क्‍ल‍िक करें।

    लखनऊ, जेएनएन। UP Metro Rail Corporation recruitment: यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सहायक प्रबंधक परिचालन सहित कई पदों के लिए 292 भर्ती निकाली है। यूपीएमआरसी द्वारा आगरा, कानपुर सहित कई शहरों में विस्तार के लिए संचालन से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। यूपीएमआरसी ने बेरोजगारों को चेताया है क‍ि यूपी मेट्रो में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट निर्धारित करता है। इसकी इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर साझा की जाती है। अभ्यर्थी किसी तरह के फर्जीवाड़े में न फंसे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएमआरसी ने सहायक प्रबंधक परिचालन के छह पदों के लिए आवेदन मांगा है, जिनका वेतनमान 50,000-1.60 लाख रुपये होगा। इसी तरह स्टेशन नियंत्रक ट्रेन आपरेटर के 186 पदों की भर्ती होगी। इस पद का वेतनमान 33, 000-67,300 रुपये रखा गया है। वहीं यूपीएमआरसी में मेंटेनर, इलेक्ट्रिकल के 52 पदों की भर्ती की जाएगी। दोनों ही पदों के लिए वेतमान 19,500-39,900 रुपये होगा। सिग्नल व टेलीकाम मेंटेनर के 24 पदों का वेतनमान 19,500-39,900 रुपये रखा गया है। इसी वेतनमान में सिविल मेंटेनर के 24 पदों की भर्ती होगी।

    यूपीएमआरसी के मुताबिक, सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार शैक्षिक, तकनीकी योग्यता, आयुसीमा, पात्रता व अन्य संबधित विस्तृत जानकारी के लिए यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com से जानकारी हासिल कर सकते हैं। यूपी मेट्रो में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट निर्धारित की जाएगी। इसकी इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर साझा की जाती है। अभ्यर्थी किसी तरह के फर्जीवाड़े में न फंसे।