Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पौधारोपण में सरकार सबका साथ लेकर रचेगी इतिहास, नौ जुलाई को एक दिन में लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 09:36 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार 9 जुलाई को एक पौधारोपण महाभियान आयोजित करेगी जिसमें 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की है। जनप्रतिनिधि कर्मचारी छात्र किसान वकील और स्वयंसेवी संगठन सहित लगभग साढ़े छह करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। लगाए गए पौधों की तस्वीरों को ऑनलाइन अपलोड किया जा सकता है।

    Hero Image
    पौधारोपण में सरकार लेगी सबका साथ, रचेगी इतिहास

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार नौ जुलाई को होने वाले पौधारोपण महाभियान में समाज के सभी वर्गों का साथ लेकर इतिहास रचेगी। एक दिन में इस बार 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। 

    मुख्यमंत्री के आह्वान पर जनप्रतिनिधि, राजकीय कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, अधिवक्ता, चिकित्सक समेत समाज का हर तबका अभियान से जुड़ेगा। सरकार ने सभी से अपील की है कि पौधा लगाकर, फोटो अपलोड करें और पौधे का संरक्षण भी करें। उम्मीद है कि साढ़े छह करोड़ लोग इस अभियान में जुटेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान में समाज के हर तबके के लोग जुड़ेंगे। इनमें 60,182 जनप्रतिनिधि, 3.40 करोड़ विद्यार्थी, 2.24 करोड़ किसान, 13.45 लाख राजकीय कर्मचारी, 4.70 लाख अधिवक्ता, 27,270 स्वयंसेवी संस्थाएं व 15 किसान उत्पादक संगठन शामिल होंगे। सभी से अपील की गई है कि एक पेड़ मां के नाम-2.0 के अंतर्गत पौधा लगाएं। 

    इसके बाद फोटो (https://upforest.gov.in) तथा (https://upfd.in/upfdmedia/secure/login/login.aspx) पर क्लिक करके या क्यूआर कोड स्कैन करके अपलोड की जा सकेगी। फोटो को जियो टैग करने के लिए मोबाइल का जीपीएस एनेबल करना होगा। यह सभी फोटो जनसहभागिता का साक्ष्य बनेगी। 

    पौधारोपण महाभियान के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि जन सहभागिता के साथ पौधारोपण को अभूतपूर्व बनाने के लिए विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। इन सभी के सहयोग से नौ जुलाई को 37 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।