UP Madarsa Board: मदरसा बोर्ड परीक्षाएं इस डेट से होंगी शुरू, 1.70 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
Uttar Pradesh Madrasa Board Education ने मंगलवार को अपनी वार्षिक परीक्षाओं की घोषणा कर दी। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 17 मई से शुरू होंगी। परीक्षाएं 24 ...और पढ़ें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मंगलवार को अपनी वार्षिक परीक्षाओं की घोषणा कर दी। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 17 मई से शुरू होंगी। परीक्षाएं 24 मई तक चलेंगी। सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पहली पाली की परीक्षाएं होंगी। दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी।
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने मंगलवार को परीक्षा तिथि घोषित कर दी। बोर्ड के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मौलवी/मुंशी (सेकेंडरी) की परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह आठ से 11 बजे तक होंगी। आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच होंगी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात सभी मदरसाें के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को परीक्षा की समय सारिणी भेज दी गई है। इसके अलावा मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर भी समय सारिणी उपलब्ध लगा दी गई है। इस बार की बोर्ड परीक्षा में 1.70 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।