Updated: Sat, 07 Dec 2024 07:19 PM (IST)
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने 2025 की मुंशी/मौलवी और आलिम परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। न्यूनतम आयु 14 वर्ष तय की गई है। आवेदन ...और पढ़ें
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री फारसी एवं अरबी), आलिम (सीनियर सेकेंड्री फारसी एवं अरबी) परीक्षा-2025 के परीक्षा फार्म भरने को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह दिशानिर्देश बोर्ड के रजिस्ट्रार ने सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भेज दिए हैं। परीक्षा शुल्क मदरसा से परीक्षा वर्ष 2025 की गाइडलाइन जारी होने की तिथि से ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिक्षा, खेलकूद, कला एवं संस्कृति विषय का परीक्षा शुल्क 0202 लेखाशीर्षक से जमा किया जाएगा। इसके अलावा सामान्य शिक्षा का 01, प्रारंभिक शिक्षा का 101 और अरबी फारसी मदरसों का मान्यता शुल्क व अन्य शुल्क लेखाशीर्षक 10 होगा। मदरसे परीक्षार्थियों से आफलाइन आवेदन प्राप्त करके निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरांत पोर्टल के माध्यम से आनलाइन भरेंगे।
न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित
मदरसा बोर्ड से वर्ष 2018 से 2024 के बीच परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को आवंटित स्टूडेंट आइडी आनलाइन फार्म भरते समय उपलब्ध कराने पर अपना व्यक्तिगत विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी। मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री फारसी एवं अरबी) पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित की गई है। राज्यानुदानित/सहायता प्राप्त मदरसों के लिए व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरवाने की अधिकतम संख्या 500 होगी।
वहीं, गैर अनुदानित /मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरवाने की अधिकतम संख्या 400 होगी। संस्थागत बालकों के मुंशी/ मौलवी की परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 120 और अंक पत्र शुल्क 50 रुपये होगा। आलिम के लिए परीक्षा शुल्क 180 और अंक पत्र शुल्क 50 रुपये होगा। संस्थागत बालिकाओं का मुंशी/मौलवी का परीक्षा शुल्क 60 और अंक पत्र शुल्क 50 रुपये, आलिम की परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 80 और अंक पत्र शुल्क 50 रुपये होगा।
मुंशी/मौलवी की व्यक्तिगत परीक्षा
इसी तरह मुंशी/मौलवी की व्यक्तिगत परीक्षा देने वाले बालकों का परीक्षा शुल्क 240 रुपये और अंक पत्र शुल्क 50 रुपये, आलिम की परीक्षा का परीक्षा शुल्क 280 और अंक पत्र शुल्क 50 रुपये होगा। मुंशी/मौलवी की व्यक्तिगत परीक्षा देने वाली बालिकाओं का परीक्षा शुल्क 130 रुपये और अंक पत्र शुल्क 50 रुपये, आलिम की परीक्षा का शुल्क 160 और अंक पत्र 50 रुपये होगा।
परीक्षा शुल्क
- संस्थागत बालक: मुंशी/मौलवी ₹120, आलिम ₹180
- संस्थागत बालिका: मुंशी/मौलवी ₹60, आलिम ₹80
- व्यक्तिगत बालक: मुंशी/मौलवी ₹240, आलिम ₹280
- व्यक्तिगत बालिका: मुंशी/मौलवी ₹130, आलिम ₹160
प्रत्येक के लिए ₹50 का अंक पत्र शुल्क अतिरिक्त है। परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।