Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Lok Sabha Result 2024: करारी हार के कारणों की समीक्षा करने में जुटी मायावती, इन पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 02:28 AM (IST)

    बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव में करारी हार के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट लेकर बुधवार को समीक्षा की। जिन क्षेत्रों में पार्टी का पहले से और भी ज्यादा खराब प्रदर्शन रहा है वहां के कोऑर्डिनेटर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। मायावती रविवार तक पार्टी के प्रदेश से लेकर निचले स्तर तक के पदाधिकारियों बैठक बुलाने वाली हैं।

    Hero Image
    UP Lok Sabha Result 2024: करारी हार के कारणों की समीक्षा करने में जुटी मायावती

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रत्याशी चयन में गड़बड़ी से लेकर कोऑर्डिनेटर-जिला अध्यक्षों की निष्क्रियता को बसपा की करारी हार का बड़ा कारण माना जा रहा है। बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव में करारी हार के कारणों पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र से विस्तृत रिपोर्ट लेकर बुधवार को समीक्षा की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन क्षेत्रों में पार्टी का पहले से और भी ज्यादा खराब प्रदर्शन रहा है वहां के कोऑर्डिनेटर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। मायावती रविवार तक पार्टी के प्रदेश से लेकर निचले स्तर तक के पदाधिकारियों बैठक बुलाने वाली हैं।

    शून्य पर सिमटी बसपा का वोट भी घटा

    दरअसल, 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में बसपा न केवल एक दशक बाद फिर शून्य पर सिमट गई है बल्कि उसका वोट बैंक भी 10 प्रतिशत से अधिक खिसक गया है। देशभर में भी बसपा का वोट सवा दो करोड़ से घटकर 1.32 करोड़ ही रह गया है। प्रदेश में अकेले लड़ी बसपा को इस बार मात्र 9.39 प्रतिशत वोट मिले हैं। 

    दो वर्ष पहले विधानसभा चुनाव में एक सीट जीतने पर भी पार्टी को 12.83 प्रतिशत वोट मिले थे। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से लखनऊ आ चुकी मायावती ने एक भी सीट न मिलने से लेकर 1991 के बाद इतना कम वोट मिलने के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। 

    सूत्र बताते हैं कि हार के पीछे बड़े कारणों में प्रत्याशियों का चयन ठीक न होना, ज्यादातर कोऑर्डिनेटर से लेकर जिला अध्यक्षों की अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय न होने और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार न करने को माना गया है।

    कम रैलियां के कारणों की भी पड़ताल

    मायावती की रैलियों में भीड़ न जुटने व दूसरे प्रदेशों में कम रैलियां के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि कई ऐसी सीटें हैं जहां बसपा को एक लाख से भी कम वोट मिले हैं। कुछ सीटों के बारे में माना जा रहा है कि कोऑर्डिनेटर व जिलाध्यक्षों ने प्रत्याशियों के संबंध में सही फीडबैक नहीं दिया। 

    ऐसे में दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार बसपा से अपने ही किसी के लिए टिकट लेकर उसे डमी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा। वैसे तो ज्यादातर सीटों पर बसपा तीसरे स्थान पर रही है लेकिन नगीना सहित कुछ सीटों पर पार्टी चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 

    नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर आजाद के सांसद बनने और बसपा को सिर्फ 13, 212 वोट मिलने के कारणों को भी देखा जा रहा है। 

    पार्टी सूत्रों का कहना है कि हार के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार पदाधिकारियों को पद से हटाया जाएगा। नए सिरे से पदाधिकारी बनाए जाएंगे ताकि अगले विधानसभा चुनाव तक पार्टी को फिर खड़ा किया जा सके। इस बीच मायावती का फोकस हरियाणा सहित दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन पहले से बेहतर करने पर रहेगा।

    यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Result 2024: राम मंदिर का राग अलापने वाली भाजपा की अयोध्या में ही शिकस्त, आखिर क्या रही वजह?