ITI UP Admissions : आइटीआइ के दूसरे चरण और अपग्रेडेशन के तहत चयन का परिणाम घोषित, प्रवेश आज से
UP ITI Admissions व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि चयन की जानकारी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी भेजी जा रही है। जिन अभ्यर्थियों का इस चरण में चयन नहीं हुआ है उन्हें उनकी रैंक के साथ जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में सत्र 2025-26 के लिए दूसरे चरण और अपग्रेडेशन के तहत चयन परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को 19 से 24 जुलाई के बीच संबंधित आइटीआइ में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा। राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में प्रशिक्षण के बाद छात्र-छात्राएं तकनीकी रुप से दक्ष हो जाते हैं।
अभ्यर्थी अपना चयन परिणाम राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट (www.scvtup.in) या (www.upvesd.gov.in/dte) पर जाकर पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर देख सकते हैं। यदि अभ्यर्थी का चयन हुआ है, तो वेबसाइट पर आमंत्रण पत्र भी उपलब्ध होगा, जिसका प्रिंटआउट लेकर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।
व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि चयन की जानकारी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी भेजी जा रही है। जिन अभ्यर्थियों का इस चरण में चयन नहीं हुआ है, उन्हें उनकी रैंक के साथ जानकारी वेबसाइट पर दी गई है। ऐसे अभ्यर्थी अगले चरणों का इंतजार कर सकते हैं।
युवाओं को दिया जाएगा खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिलों में स्थापित राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्रों और सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्रों पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी और कुकरी(पाक-कला) में 150-150 लोगों को एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कराने का लक्ष्य दिया गया है।
बेकरी एवं कन्फेक्शनरी और कुकरी में 250-250 लोगों व सम्मिलित कोर्स में 500 लोगों को एक माह का अंशकालीन प्रशिक्षण दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मण्डल-इसके अलावा बड़ी संख्या में युवाओं को 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिलाने को भी कहा गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लक्ष्य पूरा करने के लिए तेजी से प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।