Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IPS Transfer: यूपी में बड़े पैमाने पर फेरबदल, आठ जिलों के एसपी समेत 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 10:30 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया है जिसमें आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। इन जिलों में मीरजापुर लखीमपुर खीरी सुलतानपुर मैनपुरी बस्ती कन्नौज अमरोहा और भदोही शामिल हैं। यहां नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती हुई है। दीपेश जुनेजा को पुलिस महानिदेशक अभियोजन के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    Hero Image
    आठ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 आइपीएस अधिकारियों के तबादले।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने आठ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। इनमें मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा व भदोही जिले शामिल हैं। यहां नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती हुई है। छह आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद से एसएन साबत की सेवानिवृत्ति के बाद से रिक्त हुआ पद अब दीपेश जुनेजा को दे दिया गया है। उनके पास डीजी अभियोजन के साथ-साथ डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। 

    पिछले दिनों डाॅ. संजीव गुप्ता का अपर पुलिस महानिदेशक/सचिव गृह से अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

    तबादले की लिस्ट

    अधिकारी का नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
    दीपेश जुनेजा पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन पुलिस महानिदेशक अभियोजन के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक सीबीसीआइडी का अतिरिक्त प्रभार
    डॉ. संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक/ सचिव गृह अपर पुलिस महानिदेशक/सचिव गृह से अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ पर किया गया तबादला निरस्त
    डाॅ. एन रविन्दर अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन के साथ अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार
    नचिकेता झा पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक स्थापना, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय
    शलभ माथुर पुलिस महानिरीक्षक स्थापना, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय
    सोमेन वर्मा पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर
    संकल्प शर्मा पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी
    कुंवर अनुपम सिंह पुलिस अधीक्षक अमरोहा पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर
    गणेश प्रसाद शाहा पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक मैनपुरी
    अभिनंदन पुलिस अधीक्षक मीरजापुर पुलिस अधीक्षक बस्ती
    विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कन्नौज
    डॉ. मीनाक्षी कात्ययान पुलिस अधीक्षक भदोही पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर
    बसंत लाल पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ
    गोपाल कृष्ण चौधरी पुलिस अधीक्षक बस्ती पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट
    अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमरोहा
    अभिमन्यू मांगलिक अपर पुलिस अधीक्षक, नगर सहारनपुर  पुलिस अधीक्षक भदोही
    व्योम बिंदल सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर

    .