Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Transfer: यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, प्रयागराज कमिश्नर भी बदले गए; किसे-कहां मिली नई तैनाती?

    Updated: Sun, 11 May 2025 05:00 PM (IST)

    IPS Transfer In UP उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादलों का क्रम जारी है। रविवार को शासन की ओर से 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को लखनऊ परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। लखनऊ में पीएसी महानिरीक्षक आशुतोष कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, प्रयागराज कमिश्नर भी बदले गए

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने रविवार को 11 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा भी शामिल हैं। उन्हें लखनऊ का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वह पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। वहीं कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक जोगेन्दर कुमार को प्रयागराज का नया पुलिस आयुक्त तैनात किया गया है। आशुतोष कुमार को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, लखनऊ से कानपुर का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ के पद पर बीते दिनों स्थानांतरित किए गए उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, लखनऊ में तैनात किया गया है। कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्द्र को पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र तैनात किया गया है।

    IPS संजीव त्यागी का भी तबादला

    आगरा के अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी को उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन, लखनऊ, प्रदीप गुप्ता को उप महानिरीक्षक, दूरसंचार, लखनऊ से उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन, लखनऊ, राम बदन सिंह को पुलिस उपायुक्त गौतम बुद्ध नगर से अपर पुलिस आयुक्त, आगरा, रमेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस अधीक्षक लाजिस्टिक, लखनऊ से सेना नायक 24 वीं वाहिनी, मुरादाबाद व अमित कुमार-द्वितीय को सेनानायक 24 वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद से सेनानायक 35 वीं वाहिनी, पीएसी लखऩऊ में तैनात किया गया है।

    शासन ने हेमन्त कुटियाल का भार हल्का करके उप महानिरीक्षक एसएसएफ, लखनऊ के पद पर तैनात किया है। पहले उनके पास इस पद के साथ-साथ उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन का भी अतिरिक्त कार्यभार था।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के कानपुर में 10 हजार के लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या, पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप