Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Investors Summit 2023: यूपी में 25000 करोड़ निवेश करेगा आदित्य बिड़ला समूह, कुमार मंगलम ने की योगी की तारीफ

    By Anand MishraEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 09:40 PM (IST)

    आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन डा. कुमार मंगलम बिड़ला ने यूपीजीआइएस-23 उद्घाटन के मौके पर यूपी के साथ समूह के पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए यह घोषणा की। बिड़ला समूह यूपी में सीमेंट फैशन रिटेल केमिकल फाइनेंस सर्विस और कार्बन ब्लैक के क्षेत्र में 25 यह निवेश करेगा।

    Hero Image
    कार्यक्रम को संबोधित करते आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन डा. कुमार मंगलम बिड़ला। जागरण

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो: देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानों में से एक आदित्य बिड़ला समूह उत्तर प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन डा. कुमार मंगलम बिड़ला ने यूपीजीआइएस-23 उद्घाटन के मौके पर यूपी के साथ समूह के पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए यह घोषणा की। बिड़ला समूह यूपी में सीमेंट, फैशन रिटेल, केमिकल, फाइनेंस सर्विस और कार्बन ब्लैक के क्षेत्र में 25 यह निवेश करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि भारत दुनिया की सर्वाधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है। जिसमें यूपी का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है। यूपी में हाईवे का जाल बिछ रहा है। मेट्रो और एयरपोर्ट बन रहे हैं। ढांचागत बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। ईज आफ डूइंग बिजनेस में यूपी दूसरे स्थान पर है। इस मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा निवेशकों के हित में उठाए गए कदमों की भी सराहना की।

    विशेषतौर पर निवेश मित्र पोर्टल का उल्लेख किया। कहा, यूपी ने निवेश के लिए नई नीतियां जारी की है, जो निवेशकों के अनुकूल हैं। पिछले तीन साल की अवधि में सितंबर 2022 तक यूपी में 1.1 बिलियन डालर एफडीआइ आया। यह पिछले दो दशकों में सर्वाधिक है। 

    उन्होंने उत्तर प्रदेश को दूसरे राज्यों के लिए मिसाल बताया और यूपी के साथ बिड़ला समूह के पुराने रिश्तों को भी साझा किया। कहा, आदित्य बिरला ग्रुप की हिंडाल्को कंपनी उत्तर प्रदेश में 1950 से संचालित है। हमने कई अन्य क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति पिछले वर्षों में दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह यूपी में सीमेंट, फैशन रिटेल, केमिकल, फाइनेंस सर्विस और कार्बन ब्लैक के क्षेत्र में 25000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।

    समिट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ

    यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 के शुभारंभ के मौके पर देश के दिग्गज उद्यमियों में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन डा. कुमार मंगलम बिड़ला ने ‘यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी’ का जिक्र कर जिस तरह से उत्तर प्रदेश के अब उत्तम प्रदेश बनने की बात कही, उससे साफ है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने में खुद को ‘उपयोगी’ साबित करने में सफल हो रहे हैं।