निरंजन हीरानंदानी बोले-बुलेट ट्रेन की तरह काम कर रहे मोदी-योगी, यूपी में 5000 करोड़ का निवेश करेगा समूह
UP Investors summit 2022 हीरानंदानी समूह के संस्थापक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि डाटा सेंटर कारोबार में हर साल होगा 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। बताया कि अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा ग्रेटर नोएडा में बनाया जा रहा डाटा सेंटर।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। UP Investors summit 2022: हीरानंदानी समूह उत्तर प्रदेश में अगले पांच वर्षों के दौरान डाटा सेंटर कारोबार में हर साल 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समूह की ओर से ग्रेटर नोएडा में बनाया जा रहा डाटा सेंटर इस साल अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा। समूह के संस्थापक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी ने शुक्रवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। कहा, देश और प्रदेश में मोदी और योगी की जोड़ी बुलेट ट्रेन की तरह काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस साल अगस्त में हम ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन अपने पहले डाटा सेंटर के साथ लाइव हो जाएंगे। हम उसी डाटा सेंटर में दूसरी इमारत भी शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने समारोह में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अगस्त के पहले हफ्ते में प्रस्तावित ग्रेटर नोएडा डाटा सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया।
हीरानंदानी समूह के संस्थापक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और उप्र की डबल इंजन की सरकार की जमकर तारीफ की। कहा कि देश और प्रदेश के आर्थिक विकास में दोनों का योगदान बुलेट ट्रेन की तरह है। उप्र सरकार के साथ अपने शानदार अनुभव का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां निवेश की सफलता की गति तो गजब की है।
यह उप्र सरकार के त्वरित फैसलों का ही कमाल है कि समूह की ओर से ग्रेटर नोएडा में बनाया जा रहा विश्व स्तरीय डाटा सेंटर 24 महीने (दो साल) में बनकर तैयार होने वाला है। उप्र सरकार के साथ अपने अनुभव को मंच से साझा करते हुए उन्होंने बताया कि अगस्त 2020 में हमारी बातचीत शुरू हुई। अक्टूबर 2020 में हमें जमीन आवंटित हो गई। दिसंबर 2020 में परियोजना का शिलान्यास हुआ। जनवरी 2021 में परियोजना के लिए आवश्यक क्लियरेंस मिल गए और मार्च 2021 से डाटा सेंटर का निर्माण शुरू हो गया। अगस्त में इसके उद्घाटन की तैयारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।