यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगा यूपी का कौशल, यूपीएसडीएम की ओर से लगाई जाएगी प्रदर्शनी
UP International Trade Show 2025 यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन की इस प्रदर्शनी में कृषि व आधुनिक तकनीक प्लास्टिक उत्पादों की थ्री-डी डिजाइनिंग और निर्माण रोबोटिक्स एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) हस्तशिल्प ड्रोन तकनीक खेल सामग्री स्वास्थ्य सेवाएं धार्मिक हस्तकढ़ाई वाराणसी का काष्ट शिल्प और आधुनिक परिधानों की झलक देखने को मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: ग्रेटर नोएडा में इस बार उत्तर प्रदेश का हुनर और आधुनिक तकनीक का संगम होने जा रहा है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (यूपीएसडीएम) की ओर से कौशल प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहां आने वाले लोग न केवल तैयार उत्पाद देख सकेंगे, बल्कि उनकी निर्माण प्रक्रिया को भी लाइव डेमो के जरिये समझ पाएंगे।
यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन की इस प्रदर्शनी में कृषि व आधुनिक तकनीक, प्लास्टिक उत्पादों की थ्री-डी डिजाइनिंग और निर्माण, रोबोटिक्स, एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी), हस्तशिल्प, ड्रोन तकनीक, खेल सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं, धार्मिक हस्तकढ़ाई, वाराणसी का काष्ट शिल्प और आधुनिक परिधानों की झलक देखने को मिलेगी।
मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सभी स्टाल को आकर्षक बनाने, लाइव स्किल डेमो, गुणवत्ता और विजिटर्स को जोड़ने के तरीकों पर चर्चा हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्टाल को आधुनिक तकनीक और नवाचार से इस तरह सजाया जाए कि दर्शकों के लिए यह अनुभव यादगार बने।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग विशेष पवेलियन प्रदर्शित करेगा
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (यूपीआइटीएस) में एक विशेष पवेलियन प्रदर्शित करेगा। इसमें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन निवेश संभावनाएं और आर्थिक प्रगति को प्रमुख रूप से दर्शाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र को राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में एक अहम भागीदार के रूप में प्रस्तुत करना है।
भारत कौशल प्रतियोगिता में पंजीयन कराने पर जोर
भारत कौशल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बुधवार को कौशल विकास मिशन मुख्यालय में वर्चुअल समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक युवाओं तक प्रतियोगिता की जानकारी पहुंचाई जाए और उन्हें पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए। जिससे वे इस मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तर पर प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार अलग-अलग माध्यमों से किया जाए। इसके साथ ही कालेज- कैंपस में जागरूकता अभियान चलाकर और स्थानीय प्रशिक्षण प्रदाताओं की मदद से इच्छुक युवाओं का पंजीकरण किया जाए। भारत सरकार के कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय की ओर आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 30 सितंबर तक स्किल डिजिटल पोर्टल पर पंजीयन किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।