Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में दिखेगी सांस्कृतिक विरासत की झलक, पर्यटन में निवेश के खुलेंगे द्वार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:47 PM (IST)

    Lucknow Latest News | UP News | ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजित होगा जो पर्यटन में निवेश का मंच होगा। पर्यटन विभाग मोबाइल ऐप से पर्यटन स्थलों का प्रचार करेगा। मेले में राज्य की सांस्कृतिक धरोहर निवेश अवसर और आर्थिक प्रगति को दर्शाया जाएगा। ब्रज सोनभद्र लखीमपुर झांसी और लखनऊ के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

    Hero Image
    यूपीआइटीएस उपलब्ध कराएगा पर्यटन के क्षेत्र में निवेश का बड़ा मंच।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाला उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (यूपीआइटीएस) पर्यटन के क्षेत्र में निवेश का बड़ा मंच उपलब्ध कराएगा। पर्यटन विभाग ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए राज्य के पर्यटन स्थलों के प्रचार की रणनीति तैयार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि व्यापार मेले में पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे पवेलियन में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं और आर्थिक प्रगति को दर्शाया जाएगा।

    इसके अलावा आगंतुकों के सांस्कृतिक अनुभव के लिए ब्रज का मयूर नृत्य, सोनभद्र और लखीमपुर के जनजातीय नृत्य, झांसी का बुंदेली नृत्य और लखनऊ घराने की कथक की प्रस्तुतियां होंगी। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पवेलियन केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि आगंतुकों को एक समग्र अनुभव प्रस्तुत करेगा।