Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Expo Mart 2025: यूपी के युवाओं के पास करोड़पति बनने का मौका! बस करना होगा ये काम

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:09 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन होगा। इस मेले में युवा उद्यमियों को व्यापार बढ़ाने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के तहत सफल उद्यमियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। एमएसएमई विभाग युवा उद्यमियों को चिह्नित कर रहा है और उन्हें बीटूबी बैठकों में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    यूपीआइटीएस में युवा उद्यमियों को भी मिलेगा व्यापार का नया मंच।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में प्रदेश के युुवा उद्यमियों को भी व्यापार बढ़ाने का नया मंच मिलेगा।

    व्यापार मेले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना के तहत सफल उद्यमियों को पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका दिया जाएगा। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर बीती 24 जनवरी को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना गारंटी व ब्याज के दिया जा रहा है।

    अभी तक दो लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन कर दिया है, इनमें से 84,426 युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा 3,431 करोड़ रुपये का ऋण भी वितरित कर दिया गया है। इनमें 60,005 युवक व 24,421 युवतियां शामिल हैं। ऋण लेने वालों में सेवा क्षेत्र के सर्वाधिक 53,045 व उत्पादन क्षेत्र से संबंधित 31,383 युवा शामिल हैं।

    एमएसएएमई विभाग की तरफ से यूपीआइटीएस में उत्पादों के प्रदर्शन के लिए सफल युवा उद्यमियों को चिह्नित किया जा रहा है। इन्हें बीटूबी (बिजनेस टू बिजनेस) बैठकों व गोल मेज सम्मेलन में भी शामिल होने के मौका दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर युवा उद्यमियों के नवाचार को भी व्यापार मेेले में आने वाले अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के सामने पेश किया जाएगा, जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिल सके। इसके लिए युवा उद्यमियों की अलग से सूची तैयार की जा रही है।