यूपी के तीन जिलों को मिली करोड़ों की सौगात, औद्योगिक विकास विभाग ने शुरू की एलओसी जारी करने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर बाराबंकी और सीतापुर जिलों में तीन कंपनियों को 383.22 करोड़ रुपये के निवेश की स्वीकृति मिली है। औद्योगिक विकास विभाग ने एलओसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये निवेश प्लास्टिक पेय पदार्थ और अल्कोहल उत्पादन इकाइयों की स्थापना में होगा जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गोरखपुर, बाराबंकी व सीतापुर में तीन कंपनियों को 383.22 करोड़ रुपये निवेश की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस संदर्भ में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के अंतर्गत प्रस्तावित निवेश के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट (एलओसी) जारी किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
इसके बाद, औद्योगिक विकास विभाग ने एलओसी जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जल्द ही इन कंपनियों को एलओसी जारी कर दी जाएगी।
औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि इन कंपनियों में टेक्नो प्लास्ट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड 96.00 करोड़ रुपये के निवेश के साथ गोरखपुर में प्लास्टिक की बोतलें एवं के ढक्कन बनाने की इकाई स्थापित करेगी।
वहीं, आर्चियन फूड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 170 करोड़ रुपये के निवेश के साथ बाराबंकी में लाहोरी ब्रांड नाम से पेय पदार्थ के उत्पादन की इकाई स्थापित करेगी।
वहीं नील श्री शुगर प्राइवेट लिमिटेड ने सीतापुर में 117.22 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अनाज से स्प्रिट, अल्कोहल व इथेनाल की इकाई स्थापित करेगी। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।