Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले की आहट, दो पद रिक्त होने से होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 11:27 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला होने वाला है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी के केंद्र में कृषि सचिव बनने के बाद इसकी संभावना है। वहीं कृषि उत्पादन आयुक्त नियुक्ति एवं कार्मिक व कृषि विभाग में नए अधिकारियों की तैनाती होगी। बता दें कि राजस्व परिषद के अध्यक्ष डॉ. रजनीश दुबे भी इसी माह रिटायर हो जाएंगे।

    Hero Image
    राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद पर किसी वरिष्ठ अधिकारी को भेजा जाएगा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी के केंद्र में कृषि सचिव बनने के बाद अब प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। कृषि उत्पादन आयुक्त, नियुक्ति एवं कार्मिक व कृषि विभाग में नए अधिकारियों की तैनाती होगी। 

    राजस्व परिषद के अध्यक्ष डॉ. रजनीश दुबे भी इसी माह रिटायर हो जाएंगे। यहां पर भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की तैनाती होगी। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्डयन एसपी गोयल भी जल्द केंद्र चले जाएंगे। ऐसे में यह दोनों पद भी रिक्त हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के हैं। इनसे सीनियर 1987 बैच के दो अफसर अरुण सिंघल व लीना नंदन इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। डॉ. रजनीश दुबे भी 1988 बैच के हैं, उनके अवकाश प्राप्त करने के बाद राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद पर किसी वरिष्ठ अधिकारी को भेजा जाएगा। 

    1989 बैच के अफसरों में अब मोनिका एस गर्ग, मनोज सिंह व अनिल कुमार-द्वितीय हैं। मोनिका पिछले दो वर्षों से अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग में अपर मुख्य सचिव हैं। 

    मनोज सिंह पिछले तीन वर्ष से वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में हैं जबकि अनिल कुमार-द्वितीय पिछले पांच वर्षों से होमगार्ड विभाग में हैं। मनोज सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त भी बनाया जा सकता है।

    प्रदेश में 1990 बैच के छह आईएएस अधिकारी

    वर्ष 1990 बैच के अब छह आईएएस अधिकारी हैं। इनमें नितिन रमेश गोकर्ण, हिमांशु कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, सुधीर एम बोबड़े व अर्चना अग्रवाल हैं। अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार के पास इस समय माध्यमिक शिक्षा व गृह एवं गोपन जैसे विभागों की भी जिम्मेदारी है। उनके विभागों में भी फेरबदल हो सकता है। अर्चना अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में हैं, जबकि सुधीर एम बोबड़े राजभवन में तैनात हैं। इस बैच के अफसरों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

    यह भी पढ़ें: Bareilly Police : 'मैं बरेली SSP बोल रहा हूं, जल्दी से इस नंबर पर 5 हजार डालो नहीं तो जेल में डाल दूंगा'

    comedy show banner