UP IAS Transfer: योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर किया प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों के बदले विभाग, लिस्ट जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। मुख्य सचिव एसपी गोयल को स्वास्थ्य कारणों से आईआईडीसी सहित सभी पदों से हटा दिया गया है और दीपक कुमार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा चिकित्सा शिक्षा और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव भी बदले गए हैं। अन्य अधिकारियों को भी नए दायित्व दिए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने गुरुवार की शाम 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, नगर विकास, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव बदल दिए गए हैं।
स्वास्थ्य कारणों से मुख्य सचिव एसपी गोयल के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) सहित सभी पद हटा लिए गए हैं। बीमारी के कारण छुट्टी पर चल रहे मुख्य सचिव 22 सितंबर को नवरात्र में पदभार ग्रहण करेंगे।
आईआईडीसी सहित उनके सभी पद अब कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार को दे दिए गए हैं। उनसे बेसिक व माध्यमिक शिक्षा हटा ली गई है। उनके पास अब अपर मुख्य सचिव वित्त के साथ अध्यक्ष पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा, अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एवं समन्वय विभाग और परियोजना निदेशक यूपीडास्प का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग से बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। अ
मित कुमार घोष को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग, मुकेश कुमार मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य से पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग दिया गया है। मेश्राम सितंबर 2020 से इस पद पर तैनात थे।
करीब साढ़े तीन वर्ष से नगर विकास विभाग में तैनात प्रमुख सचिव अमृत अभिजात को पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग भेजा गया है।
संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन विभाग के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। शेष विभाग उनके पास यथावत रहेंगे। अजय चौहान को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपशा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आलोक कुमार तृतीय से पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन विभाग तथा निदेशक हिंदी संस्थान का प्रभार वापस ले लिया गया है। उन्हें नोडल अधिकारी जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा अन्य विभाग उनके पास पूर्ववत रहेंगे।
पी गुरुप्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व के पद से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें आवास विभाग के साथ नगर विकास विभाग और नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मनीष चौहान प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन विभाग तथा निदेशक हिंदी संस्थान बनाए गए हैं।
रणवीर प्रसाद को प्रमुख सचिव खाद एवं रसद तथा उपभोक्ता मामले के साथ राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अनामिका सिंह का हाल में बरेली मंडलायुक्त के पद पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए आयुक्त खाद्य एवं रसद बनाया गया है। इसके पहले वह सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथारिटी के पद पर थी। अब भूपेन्द्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद से मंडलायुक्त बरेली के पद पर भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।