Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला, योगी सरकार ने दिया आदेश, लिस्ट जारी

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। 1996 बैच के एम देवराज को प्रमुख सचिव प्राविधिक व व्यावसायिक शिक्षा से अब प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक का दायित्व सौंपा गया है। देवराज को राज्य कर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वर्ष 1993 बैच की वीना कुमारी मीणा से महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग हटाया गया है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 12 Aug 2024 09:40 PM (IST)
    Hero Image
    आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सोमवार को आठ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। वर्ष 1989 बैच की आईएएस अधिकारी मोनिका एसएस गर्ग को अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1996 बैच के एम देवराज को प्रमुख सचिव प्राविधिक व व्यावसायिक शिक्षा से अब प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक का दायित्व सौंपा गया है। देवराज को राज्य कर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

    वर्ष 1993 बैच की वीना कुमारी मीणा से महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग हटाया गया है। 1994 बैच की प्रमुख सचिव लीना जौहरी को महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग दिया गया है। 

    वीना कुमारी के पास आबकारी व गन्ना विभाग बना रहेगा। 1999 बैच के रवींद्र को प्रमुख सचिव पशुधन से प्रमुख सचिव कृषि बनाया गया है। के रविंद्र नायक को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के साथ ही पशुधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

    आलोक कुमार को प्रमुख सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण व एमएसएमई के साथ ही प्राविधिक शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण से राज्य कर का प्रभार हटा दिया गया है, उनके पास आवास एवं शहरी नियोजन विभाग पहले की तरह बना रहेगा।

    देवेश चतुर्वेदी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त

    प्रदेश सरकार ने सोमवार को देवेश चतुर्वेदी को केंद्र सरकार के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। कार्यमुक्त होने से पहले देवेश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। भारत सरकार ने देवेश को केंद्रीय कृषि सचिव बनाया है। देवेश प्रदेश में कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक व कृषि विभाग का दायित्व संभाल रहे थे।

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के किस जिले में… कौन से मंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल, लिस्ट जारी

    यह भी पढ़ें: सुभासपा ने चुनाव चिह्न बदलकर किया ‘चाबी’, उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटकर बनाए प्रदेश अध्यक्ष