UP News: यूपी के 52 जिलों के 185 सीएचसी पर लगेंगी आधुनिक डेंटल चेयर, खरीद के लिए 5.18 करोड़ रुपये स्वीकृत
उत्तर प्रदेश के 52 जिलों के 185 सीएचसी में आधुनिक डेंटल चेयर लगाने के लिए 5.18 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में दांत के मरीजों का इलाज बेहतर होगा। लोहिया संस्थान और एसजीपीजीआई में भी उपकरणों की खरीद के लिए बजट आवंटित किया गया है जिससे चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दांत के मरीजों का इलाज वहां तैनात दंत चिकित्सक अब और बेहतर तरीके से कर सकेंगे। प्रदेश के 52 जिलों की 185 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल चेयर मिल जाएंगी। इन डेंटल चेयर की खरीद के लिए 5.18 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया है कि एक डेंटल चेयर की कीमत करीब 2.80 लाख रुपये है। उन्होंने बताया है कि अयोध्या, जौनपुर तथा सीतापुर जिले में 11-11 आधुनिक डेंटल चेयर लगेंगी। आगरा व अमरोहा में छह-छह डेंटल चेयर तथा बदायूूं, बरेली, बुलंदशहर, अलीगढ़, भदोही, बलिया, कानपुर नगर, गोंडा व संभल जिले में चार-चार सीएचसी में आधुनिक डेंटल चेयर लगेंगी।
बहराइच, कन्नौज, बिजनौर व प्रतापगढ़ में पांच-पांच सीएचसी पर डेंटल चेयर लगेंगी। आजमगढ़ में जिले में आठ, बांदा जिले में दो, बस्ती में तीन, कानपुर देहात में सात तथा कौशांबी जिले में तीन डेंटल चेयर दी जाएंगी।
चंदौली, देवरिया, इटावा, मुजफ्फरनगर, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, रायबरेली, झांसी में दो-दो, मेरठ में 10, प्रयागराज में आठ के साथ ही सुल्तानपुर, शामली, मीरजापुर व उन्नाव में तीन-तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंटल चेयर उपलब्ध कराई जाएंगी।
ललितपुर, महराजगंज, मऊ, अमेठी, चित्रकूट, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, औरैया, कासगंज, सहारनपुर, शाहजहांपुर, बागपत, मुरादाबाद व श्रावस्ती जिले में एक-एक सीएचसी में ये आधुनिक डेंटल चेयर लगाई जाएंगी।
उप मुख्यमंत्री ने बताया है कि लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पठन-पाठन तथा मरीजों के बेहतर इलाज के लिए संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। यहां उपकरणों की खरीद के लिए 2025-26 में 250 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है।
संस्थान में 131 प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना की जा चुकी है। 51 प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की स्थापना का कार्य चल रहा है। शेष 41 उपकरणों की खरीद भी जल्द की जाएगी।
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से लैस किया जा रहा है। यहां के लिए 100 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। संस्थान में 80 प्रतिशत चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद करने के साथ ही स्थापित किया जा चुका है।
शेष 20 प्रतिशत चिकित्सकीय उपकरण भी जल्द स्थापित किए जाएंगे। एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में उपकरणों व इलाज की अन्य सुविधाओं के लिए 30 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कुल 46 प्रकार के उच्च चिकित्सकीय उपकरण स्थापित किए जाने हैं, जिनमें से 40 उपकरणों की स्थापना की जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।