Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने-पीने की चीजों में है कितना तेल और चीनी? दुकान पर बोर्ड लगाकर बताना होगा, यूपी में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:13 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में मोटापे के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू हो रहा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और समुदाय के साथ मिलकर सरकार लोगों को स्वस्थ भोजन के बारे में जागरूक करेगी। सार्वजनिक जगहों पर तेल और चीनी की मात्रा बताने वाले बोर्ड लगेंगे। योग और ध्यान को बढ़ावा दिया जाएगा और आशा कार्यकर्ता मोटापे से ग्रस्त लोगों की पहचान करेंगी।

    Hero Image
    खाने में है कितना तेल व चीनी शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे बोर्ड।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार मोटापे के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है। यह अभियान समुदाय के साथ-साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से सभी जिलों में चलाया जाएगा। 

    इसके तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, प्रतीक्षा स्थल, शिक्षण संस्थानों की कैंटीन, मेस, पुस्तकालय, छात्रावास, सभागार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तेल व चीनी का बोर्ड लगाया जाएगा। 

    इसमें यह बताया जाएगा कि आपके खाने में कितना तेल-चीनी है। स्वस्थ और पौष्टिक आहार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही सभी कार्यालयों की लेखन सामग्री जैसे लेटर हेड, लिफाफे, नोटपैड व फोल्डर में मोटापे से बचाव का संदेश छापा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से सभी जिलों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि शारीरिक गतिविधि व मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए योग और ध्यान को शामिल करते हुए नियमित रूप से कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। 

    मोटापे से ग्रसित व्यक्तियों को जीवनशैली परामर्श, स्वस्थ आहार एवं शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया जाए। आशा द्वारा सीबैक के माध्यम से अधिक वजन व मोटापे के रूप में चिह्नित कर सभी व्यक्तियों का आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा वजन नियंत्रण के लिए निगरानी की जाएगी। उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों की नियमित जांच की जाएगी।

    जीवन शैली में बदलाव के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। शारीरिक गतिविधि कार्यक्रम के तहत साइकिलिंग, वाकिंग क्लब और अन्य फिटनेस गतिविधियों के माध्यम से व्यायाम को प्रोत्साहित किया जाएगा। 

    आमजन को लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आफिस की कैंटीन में जंक फूड के बजाय पौष्टिक आहार रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner