Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय करों में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग, Yogi Sarkar जल्द ही पेश करेगी प्रस्ताव

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 09:25 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के साथ बैठक में केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग करेगी। नगर विकास पंचायती राज और ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावों की समीक्षा की। आयोग की टीम अयोध्या का दौरा करने के बाद लखनऊ में बैठकें करेगी।

    Hero Image
    16वें वित्त आयोग से कई मदों में धनराशि बढ़ाने की मांग करेगा यूपी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के साथ बुधवार को होने वाली बैठकों में प्रदेश सरकार केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में मिलने वाली धनराशि को बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करेगी। सरकार की तरफ से नगर विकास, पंचायती राज विभाग की योजनाओं के साथ ही ऊर्जा क्षेत्र के विकास के मद में बड़ी धरनाशि की मांग की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग के सामने प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें विभागों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रस्तावों पर गहन चर्चा की गई।

    ऊर्जा विभाग की योजनाओं के लिए धनराशि के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, नमामि गंगे, सीवरेज आदि योजनाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि दिए जाने की मांग भी आयोग से की जाएगी। नगर विकास और पंचायती राज विभाग आयोग से मिलने वाली धनराशि बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पेश करेंगे।

    गौरतलब है कि आयोग की टीम मंगलवार को सुबह दिल्ली से अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या में विकास योजनाओं का निरीक्षण व भ्रमण करने के बाद टीम शाम को लखनऊ पहुंचेगी।

    बुधवार को आयोग की टीम मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेगी। इस बैठक के बाद एक होटल में नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, उद्योग तथा राजनीतिक लोगों के साथ आयोग की टीम की बैठकें होंगी।

    comedy show banner