Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर से बाराबंकी तक 11 कंपनियों को 174.51 करोड़ का तोहफा, जानिए किसे कितनी रकम मिलेगी?

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 11:32 PM (IST)

    Uttar Pradesh Government | UP News | उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर अलीगढ़ बरेली हरदोई और बाराबंकी की 11 कंपनियों को 174.51 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। यह प्रोत्साहन राशि राज्य में औद्योगिक निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत दी जा रही है।

    Hero Image
    11 कंपनियों को मिलेगी 174.51 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत कानपुर, अलीगढ़, बरेली, हरदोई, बाराबंकी की 11 कंपनियों को 174.51 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। औद्योगिक विकास विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर देहात के जैनपुर स्थित मेसर्स माडर्न स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड को 35.93 लाख रुपये, अकबरपुर की मेसर्स बजरंग बली स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड को 26.21 लाख रुपये, पनकी की मेसर्स हिंगलाज फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड को 9.38 लाख रुपये, मेसर्स हाइटेक प्लास्ट इस्पात नगर कानपुर को 15.63 लाख रुपये, उद्योग कुंज पनकी में स्थित मेसर्स रेज पालीमर्स प्राइवेट लिमिटेड को 55.98 लाख रुपये, चकेरी स्थित मेसर्स माधव पाइप्स को 21.90 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि नेट जीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में दी जाएगी।

    इसके अलावा अलीगढ़ के कासगंज स्थित मेसर्स स्टर्लिंग एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 2.5 करोड़ रुपये व बरेली मंडल की मेसर्स कृष्णा कोरुगेटर्स को 75.80 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं अलीगढ़ में स्थित मेसर्स जेके सीमेंट लिमिटेड, हरदोई में स्थित मेसर्स वरुण वेबरेजेज लिमिटेड और बाराबंकी में स्थित मेसर्स एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को 169.60 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।