यूपी सरकार विद्यार्थियों के लिए शुरू करेगी विशेष छात्रवृत्ति योजना, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने किया ऐलान
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पर विधान भवन के सामने आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। स्वाधीनता संग्राम के नायकों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पर विधान भवन के सामने आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। स्वाधीनता संग्राम के नायकों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ स्वच्छंदता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति संकल्प और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का महापर्व है।
उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य, स्वदेशी माडल की ताकत और उत्तर प्रदेश की प्रगति को रेखांकित करते हुए 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर यूपी सरकार विद्यार्थियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगी। यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हर सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी को 50 प्रतिशत तक पहुंचाने का काम करगी।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की पिछले आठ वर्षों की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कहा कि यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के अड्डों को तहस-नहस कर दिया। यूपी ने देख लिया है कि कैसे दंगामुक्त हुआ जाता है, कैसे सुशासन की नींव को सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया। कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं पुलिस समेत अन्य सेक्टरों में काम कर रही हैं।
प्रदेश के विभिन्न सेक्टरों में महिलाओं की भागीदारी 14 से बढ़कर 35 प्रतिशत तक पहुंच गई है। आने वाले समय में इसे 50 प्रतिशत तक ले जाएंगे। सरकार पुलिस समेत अन्य विभागों में इस दिशा में काम कर रही है। लोग कहते हैं कि यूपी विधान सभा में कामकाज का माहौल कम होता है, लेकिन इस बार विधान सभा में विकसित उप्र के विजन पर 24 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के बारे में जनधारणा बदली है।
पिछली सरकारों के कार्यकाल में यहां का युवा पहचान छिपाता था। अब अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। पहले उप्र दंगों के लिए कुख्यात था। यहां न बेटियां सुरक्षित थीं और न व्यापारी। सूर्यास्त के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था। हमने उप्र के बारे में लोगों का नजरिया बदला है। अब उप्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। युवाओं के लिए नौकरी की संभावना बढ़ी है। पिछले आठ वर्षों में उप्र में 8.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलीं। 1.62 करोड़ युवा को एमएसएमई सेक्टर से जुड़े। जिस यूपी को बीमारू राज्य बना दिया गया था, वह देश में निवेश का सूबसे आकर्षक गंतव्य बनकर उभरा है। यहां 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं।
पहले उप्र देश की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था लेकिन अब दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारत जब पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनेगा तो यूपी उसमें एक ट्रिलियन का योगदान करेगा। समारोह में उपस्थित जनसमूह पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, सिक्किम और गुजरात के 180 कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं, जो देश की एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बनीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।