Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सरकार युवाओं को हर माह देगी प्रोत्‍साहन राशि‍, प्रदेशभर में चार को लगेगा अप्रेंट‍िसश‍िप मेला

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 06:40 PM (IST)

    जिलाधिकारी अधिकाधिक संख्या में युवाओं का प्रतिभाग कराएं। हर माह युवाओं को 2500 रुपये प्रोत्साहन धनराशि भी मिलेगी। अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग नवनीत सहगल व सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र आलोक कुमार ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किया है।

    Hero Image
    नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में लगेगा मेला।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए अप्रेंटिसशिप मेला लगाने जा रही है। चार अक्टूबर को सभी जिलों के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मेला लगेगा। निर्देश है कि जिलाधिकारी अधिकाधिक संख्या में युवाओं का प्रतिभाग कराएं। हर माह युवाओं को 2500 रुपये प्रोत्साहन धनराशि भी मिलेगी। अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग नवनीत सहगल व सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र आलोक कुमार ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किया है। प्रदेश में लगभग दो लाख उद्योग व एमएसएमई इकाइयां चल रही हैं। उद्योग व एमएसएमई की ओर से युवाओं को अप्रेंटिस के रूप में रखे जाने पर सरकार 2500 प्रतिमाह प्रोत्साहन धनराशि दे रही है। युवाओं के अप्रेंटिस करने का लाभ उद्योग व एमएसएमई को मिलेगा, क्योंकि उन्हें अपने लिए अधिक से अधिक संख्या में दक्ष कामगार मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेलों के सफल आयोजन के लिए दोनों ही विभागों की ओर से अप्रेंटिस पोर्टल पर सितंबर के अंत तक करीब 18 हजार रिक्तियां युवाओं के लिए उपलब्ध कराई गयी हैं। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, कुणाल सिल्कू ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग इसका प्रचार-प्रसार करा रहा है। उन्होंने बताया कि मेलों के सफल आयोजन के लिए उप्र कौशल विकास मिशन एक लाख रुपये की धनराशि जिले को दे दी गई है।

    औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का प्रयास : उपायुक्त उद्योग मनोज चौरसिया ने बताया कि जिला उद्योग केंद्रों के माध्यम से पंजीकृत उद्योगोें में आइटीआइ पास को अप्रेंटिस का मौका देकर उनके अंदर औद्योगिक समझ को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। लखनऊ में भी ऐसे युवाओं को औद्याेगिक क्षेत्रों में भेजकर प्रेक्टिकल करने का मौका दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से अप्रेंटिस के लिए युवा आने से कतरा रहे थे। अब सामान्य स्थिति होने पर आयोजन हो रहा है। लघु, सूक्ष्म, मध्यम व उद्यम प्रोत्साहन विभाग की ओर से एमएसएमई को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।