Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सरकार 15 शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान से करेगी सम्मानित, इन जिलों के टीचर चुने गए

    उत्तर प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा के 15 उत्कृष्ट शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करेगी। तीन शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार और 12 को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलेगा। वर्ष 2024 के लिए चयनित शिक्षकों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के पुरस्कारों की सूची जल्द जारी होगी।

    By Vivek Rao Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:41 PM (IST)
    Hero Image
    माध्यमिक के 15 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार माध्यमिक शिक्षा के 15 उत्कृष्ट शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करेगी। इनमें से तीन शिक्षकों को ‘मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार’ और 12 को ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा।

    यह घोषणा फिलहाल माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षक पुरस्कार की सूची जल्द जारी होगी। वर्ष 2024 के तहत चयनित इन शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर पुरस्कार मिलेगा। लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार पाने वाले शिक्षक:

    • राम प्रकाश गुप्त- प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हमीरपुर
    • छाया खरे- विज्ञान शिक्षक, आर्य महिला इंटर कालेज वाराणसी
    • कोमल त्यागी- वाणिज्य शिक्षक, महर्षि दयानंद विद्यापीठ गाजियाबाद

    राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाले:

    1- राजेश कुमार पाठक- प्रधानाचार्य, हाथी बरनी इंटर कालेज,वाराणसी

    2-चमन जहां- प्रधानाचार्य, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज, बरेली

    3- डा. जंग बहादुर सिंह- प्रधानाचार्य, जनक कुमारी इंटर कालेज हुसैनाबाद, जौनपुर

    4- डा. सुखपाल सिंह तोमर- प्रधानाचार्य, एसएसवी इंटर कालेज मुरलीपुर गढ़ रोड, मेरठ

    5-कृष्ण मोहन शुक्ला- प्रधानाचार्य, श्री राम जानकी शिव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय कैलासबाग परसिया आलम, बहराइच

    6- सुमन त्रिपाठी- अध्यापक, मदन मोहन कानोडिया बालिका इंटर कालेज, फर्रुखाबाद

    7- डा. वीरेंद्र कुमार पटेल- विज्ञान शिक्षक, महात्मा गांधी इंटर कालेज, गोरखपुर

    8- हरिश्चंद्र सिंह- विज्ञान शिक्षक, बीकेटी इंटर कालेज लखनऊ

    9- अम्बरीश कुमार- विज्ञान शिक्षक, बनारसी दास इंटर कालेज खेड़ामुगल, सहारनपुर

    10- प्रीति चौधरी- गणित शिक्षक, राजकीय बालिका इंटर कालेज हसनपुर,अमरोहा

    11- उमेश सिंह- शिक्षक, उदय प्रताप इंटर कालेज, वाराणसी

    12- डा. दीपा द्विवेदी- शिक्षक, पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज, सुलतानपुर