Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना विभाग की ओवरहॉलिंग में योगी आदित्यनाथ सरकार, हटाए गए निदेशक व अपर निदेशक

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 15 Nov 2018 03:20 PM (IST)

    सरकार ने सूचना निदेशक डॉ. उज्जवल कुमार को पद से हटाकर उनका तबादला किया है। उज्जवल कुमार को नगर आयुक्त प्रयागराज के पद पर भेजा गया है।

    सूचना विभाग की ओवरहॉलिंग में योगी आदित्यनाथ सरकार, हटाए गए निदेशक व अपर निदेशक

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाले सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओवरहॉलिंग का मन बनाया है। सूचना निदेशक के साथ ही आज विभाग के अपर निदेशक को भी पद से हटा दिया गया है। सरकार ने सूचना निदेशक डॉ. उज्जवल कुमार को पद से हटाकर उनका तबादला किया है। उज्जवल कुमार को नगर आयुक्त प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। इसके साथ ही अपर निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को भी हटा दिया गया है। उनको फिलहाल प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन आईएएस व चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पद पर रहे डॉ. उज्ज्वल कुमार को नगर निगम इलाहाबाद के नगर आयुक्त पद पर भेजा गया है। जबकि, वित्त विभाग के विशेष सचिव यशु रस्तोगी को वाणिज्य कर मुख्यालय, लखनऊ के अपर आयुक्त पद पर तैनाती दी गई है। ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अपर निदेशक, सूचना निदेशालय से हटाकर प्रतीक्षारत किया गया है।

    शिशिर सिंह अब सूचना एवंजनसंपर्क विभाग के नये निदेशक होंगे। शिशिर सिंह विशेष सचिव भाषा के साथ कार्यकारी निदेशक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान व संस्कृति तथा विशेष सचिव संस्कृति हैं। उनको इन सभी पद के साथ ही निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का कार्यभार दिया गया है।

    प्रदेश सरकार ने आज विशेष सचिव वित्त यशु रस्तोगी का भी तबादला किया है। उनको अपर आयुक्त वाणिज्यकर के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है। इन सभी से तत्काल अपना कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।  चार पीसीएस अफसरों के हुए तबादले में शिशिर को विशेष सचिव, भाषा विभाग, अति. कार्य. निदेशक, हिंदी संस्थान/संस्कृति/विशेष सचिव, संस्कृति विभाग को उनके इन विभागों के साथ ही सूचना निदेशालय के निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया है।

    वाराणसी के अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार राय को वर्तमान पद से हटाकर अपर आयुक्त, इलाहाबाद मण्डल के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। सतीश पाल को संयुक्त सचिव, श्रम विभाग, सचिव, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को अपर जिलाधिकारी, वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है। नगर निगम, इलाहाबाद के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को विशेष सचिव, गृह विभाग के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।