Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Old Age Pension Scheme: वृद्धावस्था पेंशन को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, इन बुजुर्गों की चमकेगी किस्मत

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 07:05 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सरकार ने वित्तीय वर्ष के लिए तय किए गए 61 लाख लाभार्थियों के लक्ष्य को पहली तिमाही में ही पूरा कर लिया। अब सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए 67.50 लाख बुजुर्गों तक पेंशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी सुलभ बनाया गया है।

    Hero Image
    67.50 लाख बुजुर्गों को मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में चालू वित्तीय वर्ष के लिए तय किए गए 61 लाख लाभार्थियों के लक्ष्य को पहली तिमाही में ही पूरा कर लिया है। इसके बाद अब लक्ष्य को बढ़ाकर 67.50 लाख पात्र बुजुर्गों तक पेंशन पहुंचाने की रूपरेखा बनाई गई है। वर्ष 2017 से पहले 37.47 लाख लाभार्थी थे, अब तय किया गया लक्ष्य उसके डेढ़ गुणा से अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजन को प्रतिमाह एक हजार रुपये पेेंशन दी जाती है। 2017 में सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

    इसके बाद विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर पात्र बुजुर्गों को चिह्नित किया जा रहा है। पात्रता के लिए शहरी क्षेत्रों में वार्षिक आय सीमा 56,460 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये निर्धारित है। सरकार ने आनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी सुलभ बनाया है।

    वेबसाइट पर https://sspy-up.gov.in पर कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है। लक्ष्य से अधिक पात्र मिलने पर भी उन्हें भी योजना में शामिल किया जा रहा है। साथ ही सिंगल नोडल एकाउंट (एसएनए) प्रणाली ने पेंशन की प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाया है, जहां पेंशन सीधे आधार से जुड़े खातों में जाती है। इसके चलते लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

    बीते वर्षों के लाभार्थियों के आंकड़े

    • वित्तीय वर्ष - लाभार्थी
    • 2018-19 - 40,71,580
    • 2019-20 - 47,99,480
    • 2020-21 - 51,24,155
    • 2021-22 - 51,92,779
    • 2022-23 - 54,97,237
    • 2023-24 - 55,68,590
    • 2024-25 - 55,99,997