UP Cabinet Meeting: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब शहीद के भाई को भी मिल सकेगी सरकारी नौकरी
योगी सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए बड़ा फैसला लिया है। अब सीमा पर रक्षा करते हुए या आतंकी हमले में बलिदान हुए विवाहित बलिदानियों के भाई भी अनुकंपा के आधार पर नौकरी पा सकेंगे। इसके अलावा इस बार प्रदेश सरकार गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाएगी। किसानों को पिछले वर्ष के बराबर ही गन्ना मूल्य मिलेगा। राज्यपाल के अभिभाषण को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन स्वीकृति दी गई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सीमा पर रक्षा करते या आतंकी हमले में बलिदान हुए विवाहित बलिदानियों के भाई भी अब अनुकंपा के आधार पर नौकरी पा सकेंगे। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में विवाहित बलिदानियों के आश्रितों को नौकरी देने के नियमों में संशोधन किया गया है।
शहीदों के भाई को मिल सकेगी सरकारी नौकरी
देश की रक्षा करते हुए बलिदान हुए बलिदानियों के एक आश्रित को प्रदेश सरकार नौकरी देती है। वर्ष 2024 में 12 बलिदानियों के आश्रित को नौकरी दी गई है बलिदान होने वाले विवाहित और अविवाहित जवानों के आश्रित को नौकरी देने के लिए नियम पूर्व में बनाए गए थे।
पहले इन लोगों को मिलती थी नौकरी
विवाहित जवान के बलिदानी होने पर अब तक उनकी पत्नी, पुत्र या विधवा पुत्रवधू, अविवाहित पुत्रियां, कानून संगत दत्तक पुत्र या पुत्री के अलावा माता-पिता को नौकरी देने की व्यवस्था थी। कई बार बलिदान होने वाले जवान की पत्नी उनके भाई से विवाह कर लेती हैं। ऐसे में अब आश्रितों की सूची में बलिदानी के भाई भी शामिल होंगे।
कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में कुल 10 प्रस्ताव पास हुए
इससे बलिदानियों के भाई को भी नौकरी मिल सकेगी। विवाह न करने की स्थिति में किन्हीं कारणवश विवाहित बलिदानी के पूर्व निर्धारित आश्रितों को नौकरी नहीं मिल पाती है तो उस दशा में भी उनके भाई को सरकार नौकरी देगी। सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिये कुल 10 प्रस्ताव पास हुए।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 23.10 लाख लाभार्थी लाभांवित
लखनऊ: बालिकाओं की स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करने, कन्याभ्रूण हत्या को समाप्त करने, समान लिंगानुपात स्थापित करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से अब तक 23.10 लाख लाभार्थियों को लाभांवित किया गया है।
निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग संदीप कौर ने बताया कि बालिका के जन्म पर पांच हजार रुपये, एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर दो हजार रुपये, कक्षा प्रथम व छह में प्रवेश पर तीन-तीन हजार रुपये एवं कक्षा नौ में प्रवेश पर पांच हजार रुपये, कक्षा 10 या 12वीं उत्तीर्ण कर स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स/आइटी मे प्रवेश पर सात हजार रुपये मिलेंगें। इस प्रकार लाभार्थी को कुल 25 हजार रुपये प्राप्त होंगें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।