Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इन 13 धार्मिक मार्गों का होगा कायाकल्प, शासन ने 76.84 करोड़ की धनराशि पर लगाई मुहर

    उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 धार्मिक मार्गों के कायाकल्प को मंजूरी दे दी है। इन मार्गों को चौड़ा और सुंदर बनाया जाएगा। चित्रकूट उन्नाव पीलीभीत सोनभद्र अमेठी हाथरस लखीमपुर देवरिया बरेली बदायूं और मथुरा के मार्गों पर कुल 76.84 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।

    By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 16 Mar 2025 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में धार्मिक स्थलों को जाने वाले मार्गों के कायाकल्प करने की योजना पर लोक निर्माण विभाग ने काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत 13 मार्गों के कायाकल्प की स्वीकृति शासन ने दी है। 76.84 करोड़ रुपये खर्च करके इन मार्गों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इनमें चित्रकूट व उन्नाव के दो-दो मार्ग शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक निर्माण विभाग की धार्मिक मार्गों को दुरुस्त करने की योजना के तहत 74 मार्गों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 13 मार्गों को चौड़ा करने व उनके सौंदर्यीकरण की स्वीकृति शासन ने दी है। स्वीकृत मार्गों में पीलीभीत में स्थित प्राचीन देव स्थल व सरोवर लिलहर मार्ग पर 4.70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    चित्रकूट में लक्ष्मण पहाड़ी मार्ग पर खर्च किए जाएंगे 2.26 करोड़

    चित्रकूूूट के खोही से लक्ष्मण पहाड़ी मार्ग पर 2.26 करोड़ रुपये व शिवरामपुर खोही से मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित पीली कोठी को जाने वाले मार्ग पर 94 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

    इसी प्रकार सोनभद्र में स्थित गोठानी शिव मंदिर को जाने वाले मार्ग को दो लेन में विकसित किया जाएगा। इस पर 2.93 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं अमेठी के मुसाफिरखाना में स्थित महावीरन मंदिर को जाने वाले मार्ग के सौंदर्यीकरण पर 1.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    उन्नाव के राजाराव बक्श सिंह मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृड़ीकारण पर 3.58 करोड़ रुपये, यहीं के मौरावा उन्नाव मार्ग से बिल्लेश्वर मंदिर संपर्क मार्ग को चौड़ा करने पर 4.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार हाथरस में स्थित तारागढ़ मंदिर मार्ग को चौड़ा करने पर 2.38 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

    मेंढक मंदिर के मार्ग को दुरस्त करने में खर्च होंगे 3.80 करोड़

    लखीमपुर के मेंढक मंदिर को जाने वाले मार्ग को दुरुस्त करने पर 3.80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ओयल कस्बे में स्थित इस मंदिर में मेंढक की पीठ पर भगवान शिव विराजमान हैं।

    वहीं देवरिया के भटनी बाजार जलपा माता मंदिर मार्ग पर 1.16 करोड़ रुपये, बरेली के रामनगर किला व थीम पार्क के संपर्क मार्ग पर 1.04 करोड़ रुपये व बदायूं में कछला गंगाघाट से कासगंज को जाने वाले मार्ग पर करीब 45 लाख रुपये खर्च होंगे। मथुरा के सादाबाद से ब्रह्माण्ड घाट मार्ग को सात से 10 मीटर में चौड़ा किया जाएगा। इस मार्ग को चौड़ा करने पर 47.06 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें: भाजपा ने यूपी में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के नामों का किया एलान, देखें पूरी लिस्ट